बेतिया: जिले के नरकटियागंज में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासन सख्त है. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन के करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए एक दुकान को सील कर दिया तो कइयों के सामानों को जब्त कर थाने लाया गया. जबकि सब्जी मंडी में बार बार समझाने के बाद नही मानने वाले सब्जी विक्रेताओं की सब्जी सहित रेहड़ी को भी जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें : दानापुरः कोरोना संक्रमण को लेकर नगर परिषद ने बाजार में लोगों के बीच बांटा मास्क
कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हो रही सख्त कार्रवाई
नरकटियागंज नगर में बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. इस दौरान सुबह डीसीएलआर अजय कुमार की नेतृत्व में कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में एक चाय दुकान को सील कर दिया गया जबकि कई दुकानों के सामान को जब्त कर कड़े शब्दों मे हिदायत दी गई. बेवजह सड़क पर घुमने वालें लोगों को फटकार लगाते हुए घर में रहने की हिदायत दी जा रही है.
मनाही के बावजूद सब्जी दुकान लगाने वालों की रेहड़ी जब्त
सब्जी मंडी में सब्जी दुकान लगाने पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दिया है. मनाही के बाद भी सब्जी दुकान लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती दिखा रही है. इसी क्रम में प्रशासन द्वारा कई दुकानदारों की सब्जी सहित रेहड़ी जब्त कर थाने लाया गया. इसके अलावा प्रशासन ने सब्जी दुकानदारों से अपील कर कहा कि आदेश अनुसार सभी सब्जी विक्रेता अपने अपने दुकान कृषि बाजार परिसर में ही लगाएं.