बेतिया: तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला मैनाटांड़ रोड़ के गोपालपुर थाना के मलाही टोला चौक के पास का है. जहां ट्रक से कुचलकर परसौना गांव निवासी 30 वर्षीय मकसूद आलम की मौत हो गई है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
सड़क हादसे में हुई मौत
गोपालपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि मकसूद के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है और परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मकसूद बाइक से वैशखवा बाजार के लिए निकला था. थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि मकसूद को पीछे से जा रहे ट्रक ने रौंद दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, इसके बाद घटनास्थल पर परिजन पहुंचे तो देखा कि मकसूद की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मकसूद ही अपने परिवार में कमाने वाला था. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.