बेतिया(वाल्मीकिनगर) : धनहा थाना क्षेत्र के बजरकरहिया गांव में बिजली की करंट लगने से एक 32 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
मामा के घर गया हुआ था छोटेलाल
जानकारी के अनुसार, खालवा पट्टी गांव निवासी छोटेलाल कुशवाहा मंगलवार को अपने मामा के घर बगल के गांव बजरकरहिया गया था. जहां उसे बिजली की करंट लग गई. आनन फानन में यूपी के जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- बेतिया: बाल मजदूरी और मानव तस्करी की रोकथाम के लिए दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
छोटेलाल के 2 लड़के और 1 लड़की हैं. मृतक की पत्नी शोभा देवी रोते रोते बेहोश हो जा रही थी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.