बेतिया: नरकटियागंज में बाल संरक्षण इकाई पश्चिमी चंपारण की ओर से बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम, मेघता, मानचित्र और पुनर्वास के लिए एक दिवसीय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण नरकटियागंज प्रखंड के धुमनगर, शिकारपुर, हरदीटेढ़ा, मनवा परसी, चमुआ, बिनवलिया, मलदहिया पोखरिया और पुरैनिया हरसरी के पंचायत भवन में दिया गया.
इस प्रशिक्षण शिविर में बाल मजदूरी और मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही लोगों को भी जागरूक किया गया. वहीं, बाल-विवाह और बाल-श्रम के रोकथाम के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन के टॉल फ्री नं.1098 पर जानकारी देने की बात कही गई.
कईयों ने दिया अहम योगदान
प्रशिक्षण शिविर में संबंधित पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, विकास मित्र, पंचायत सचिव, आंगन बाड़ी पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका और विद्यालय शिक्षक ने विशेष रूप भाग लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम नियोजन केंद्र नरकटियागंज के शशिकांत पाठक, आदिल अहमद खान और चाइल्ड लाइन नरकटियागंज के शम्भुनाथ मिश्र, अरविंद पांडेय, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सबिता कुमारी, अनामिका कुमारी और पूजा कुमारी ने अपना अहम योगदान दिया.