ETV Bharat / state

बेतिया: करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल - Betiya police

नौतन प्रखंड में एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हो गई. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.

Betiya
Betiya
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:18 PM IST

बेतिया: नौतन प्रखंड के श्यामपुर कोतराहा पंचायत के रामनगर बैरिया गांव में एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई. घटना के बाद से मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

खेत में लगाया गया था बिजली का तार

घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक बच्चा मछली मारने के लिए नदी में जा रहा था. वहीं, रास्ते में खेत में गन्ने की फसल को पशुओं से बचने के लिए बिजली के नंगे तार खेत के चारों तरफ लगाए थे. इसी दौरान वह बिजली की तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.

घटना के बाद मृतक के घर में पसरा मातमी सन्नाटा

मृतक की पहचान कोतराहा पंचायत के रामनगर बैरिया गांव निवासी बच्चा मियां के 13 वर्षीय पुत्र मनिब आलम के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मनिब आलम गांव के ही किशोरी साह के खेत के रास्ते से मछली मारने जा रहा था. किशोरी साह के खेत में जानवरों से फसल को बचाने के लिए बिजली का नंगा तार लगाया गया है. इसी की चपेट में आने से मारने की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

मामला मामला संज्ञान में आने के बाद नौतन थाना पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है. किसान के दोषी पाए जाने पर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बेतिया: नौतन प्रखंड के श्यामपुर कोतराहा पंचायत के रामनगर बैरिया गांव में एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई. घटना के बाद से मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

खेत में लगाया गया था बिजली का तार

घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक बच्चा मछली मारने के लिए नदी में जा रहा था. वहीं, रास्ते में खेत में गन्ने की फसल को पशुओं से बचने के लिए बिजली के नंगे तार खेत के चारों तरफ लगाए थे. इसी दौरान वह बिजली की तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.

घटना के बाद मृतक के घर में पसरा मातमी सन्नाटा

मृतक की पहचान कोतराहा पंचायत के रामनगर बैरिया गांव निवासी बच्चा मियां के 13 वर्षीय पुत्र मनिब आलम के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मनिब आलम गांव के ही किशोरी साह के खेत के रास्ते से मछली मारने जा रहा था. किशोरी साह के खेत में जानवरों से फसल को बचाने के लिए बिजली का नंगा तार लगाया गया है. इसी की चपेट में आने से मारने की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

मामला मामला संज्ञान में आने के बाद नौतन थाना पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है. किसान के दोषी पाए जाने पर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.