बेतिया(बगहा): जिले के धनहा थाना के कठार पंचायत अंतर्गत तुनिहवा गांव स्थित गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. ग्रामीणों ने घंटों शव की तलाश की, लेकिन नहीं मिल सका. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के दो बच्चे भैंस चराने नदी किनारे गए थे. इस दौरान खेत की तरफ हुए जलजमाव में एक गड्ढे में डूबने से एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जिसके बाद साथ गए युवक ने शोरगुल किया. शोरगुल सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शव की तलाश शुरू कर दी.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद बीडीओ और सीओ को सूचना दी गई है, जिससे एनडीआरएफ की टीम आकर शव की तलाश कर सके. सोमवार की सुबह से दोबारा ग्रामीण शव की तलाश में जुट गए. वहीं, प्रशासन के नही पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश है.