बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बेतिया (Bettiah) में घर के निकट ही नहर से एक वृद्ध का शव बरामद (Bead Body Recovered) किया गया. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. कई चरह की चर्चा शुूरू हो गयी. मृतक का नाम शफीक मियां (60) बताया जाता है. वह प्रकाश नगर के वार्ड संख्या 13 का रहने वाला था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें: स्कूल ड्रेस में भीख मांगते 2 बच्चों का किया गया रेस्क्यू, मां करवा रही थी मासूमों से ये 'गंदा काम'
बताया जाता है कि घर से महज चंद कदमों की दूरी पर नहर में मोहल्लेवासियों ने शव को देखा. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. नहर से शव निकालकर मोहल्लेवासियों ने इसकी शिनाख्त की. पुलिस स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात शफीक अपने घर से निकले थे. जब काफी देर तक नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. आज सुबह घर से महज कुछ कदमों की दूरी पर नहर के पुल के नीचे शव बरामद किया गया. वृद्ध के मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: चादर तान के LIVE चोरी... आपने देखा क्या
पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराना चाहती थी. इसे लेकर परिजनों पर दबाव बनाने की कोशिश की गयी लेकिन शव देने के लिए तैयार नहीं हुए. परिजनों वृद्ध की प्राकृतिक मौत का दावा करते हुए शव देने से इनकार कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वृद्ध को पहले से ही मिर्गी की बीमारी थी. आशंका जतायी जा रही है कि वृद्ध इसके चलते नहर में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गयी होगी.
ये भी पढ़ें: बेतिया में रंग लाया जागरुकता अभियान, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उमड़ने लगी है भीड़