पश्चिम चंपारण: जिले के नरकटियागंज में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी सड़क पर दिखे. प्रशासन ने नियम के उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया. साथ ही लोगों से शाम 7 बजे तक दुकानें बंद करने की अपील की.
सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने माइकिंग के जरिये लोगों से अपील की. नरकटियागंज में बीडीओ, सीओ, नगर प्रशासन समेत शिकारपुर पुलिस बलों द्वारा 7 बजे के बाद खुले दुकानों को बंद कराया. प्रशासन के अघिकारियों ने शिकारपुर पुलिस ने सब्जी मंडी में पहुंच कर सात बजे के बाद खुली दुकानों को बंद कराते हुए सख्त हिदायत दिया.
ये भी पढ़ें: कोरोना पर CM की उच्च स्तरीय बैठक खत्म, दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों पर नजर रखने का दिया निर्देश
बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि सात बजे के बाद नियम का उललंघन करते हुए जो भी दुकानें खुली रहेंगी. उनके मालिकों के खिलाफ जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील की.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन ने शाम 7 बजे से दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया है. आवश्यक सेवा, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा को बंद से मुक्त रखा गया है. कोविड के मानक के आधार पर ही होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा का संचालन किया जाएगा.