ETV Bharat / state

बगहा के त्रिवेणी कैनाल का उत्तरवारी बांध बेलहवा में हुआ ध्वस्त, मौके पर पहुंचे अधिकारी - ईटीवी भारत न्यूज

पश्चिमी चम्पारण जिले बगहा में त्रिवेणी कैनाल का उत्तरवारी बांध बेलहवा में टूट गया. जिससे किसानों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. पानी की वजह से धान और गन्ने की फसल काफी बर्बाद हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Triveni Canal of Bagaha
Triveni Canal of Bagaha
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 10:34 PM IST

पश्चिमी चम्पारण (बगहा): बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के दो प्रखण्ड अंतर्गत बेलहवा गांव के समीप सोमवार को त्रिवेणी कैनाल नहर का उत्तरवारी बांध टूट(north Dam of Triveni Canal) गया है. जिससे कई एकड़ में फैले धान और गन्ने के खेत में पानी घुस गया है. घटना की सूचना पर गण्डक नियंत्रण बराज कक्ष से त्रिवेणी कैनाल में पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है और मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंच मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें-सुलतानगंज के कटहरा गांव में टूटा बढुआ नदी का बांध, कई इलाकों में घुसा पानी


अचनाक टूटा नहर का बांध: बेलहवा से आधा किमी पूरब अचानक त्रिवेणी नहर का बांध टूटने के कारण किसानों का फसल पानी से लबालब भर गया और फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों का कहना है की गंडक विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया जिसके बाद नहर का पानी वाल्मीकीनगर से बंद किया गया तब जाकर पानी का बहाव रुका. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि खेतों में बालू और पानी के बहाव के कारण किसानों को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. मौके पर गंडक विभाग के जेई समेत अधिकारियों की टीम पहुंची. जिन्होंने बांध व कटाव स्थल का मुआयना किया. इस बाबत बगहा दो अंचलाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की अभी सूचना नहीं मिली थी और इसकी पड़ताल की जा रही है.


"बेलहवा से करीब आधा किलोमीटर पूरब दिशा में त्रिवेणी कैनाल नहर का उत्तरवारी बांध अचानक टूट गया. जिस कारण नहर के पानी का बहाव खेतों की तरफ हो गया और पानी के साथ बालू भी खेतों में जा पहुंचा, हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारी द्वारा बांध की मरम्मत को लेकर प्रयास शुरू कर दिया गया है."-मनोज कुमार,पूर्व अध्यक्ष, ईक्को विकास समिति

पढ़ें-बाढ़ से बिहार को करोड़ों का नुकसान, बड़े पैमाने पर पुल पुलिया और सड़क ध्वस्त

पश्चिमी चम्पारण (बगहा): बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के दो प्रखण्ड अंतर्गत बेलहवा गांव के समीप सोमवार को त्रिवेणी कैनाल नहर का उत्तरवारी बांध टूट(north Dam of Triveni Canal) गया है. जिससे कई एकड़ में फैले धान और गन्ने के खेत में पानी घुस गया है. घटना की सूचना पर गण्डक नियंत्रण बराज कक्ष से त्रिवेणी कैनाल में पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है और मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंच मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें-सुलतानगंज के कटहरा गांव में टूटा बढुआ नदी का बांध, कई इलाकों में घुसा पानी


अचनाक टूटा नहर का बांध: बेलहवा से आधा किमी पूरब अचानक त्रिवेणी नहर का बांध टूटने के कारण किसानों का फसल पानी से लबालब भर गया और फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों का कहना है की गंडक विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया जिसके बाद नहर का पानी वाल्मीकीनगर से बंद किया गया तब जाकर पानी का बहाव रुका. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि खेतों में बालू और पानी के बहाव के कारण किसानों को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. मौके पर गंडक विभाग के जेई समेत अधिकारियों की टीम पहुंची. जिन्होंने बांध व कटाव स्थल का मुआयना किया. इस बाबत बगहा दो अंचलाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की अभी सूचना नहीं मिली थी और इसकी पड़ताल की जा रही है.


"बेलहवा से करीब आधा किलोमीटर पूरब दिशा में त्रिवेणी कैनाल नहर का उत्तरवारी बांध अचानक टूट गया. जिस कारण नहर के पानी का बहाव खेतों की तरफ हो गया और पानी के साथ बालू भी खेतों में जा पहुंचा, हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारी द्वारा बांध की मरम्मत को लेकर प्रयास शुरू कर दिया गया है."-मनोज कुमार,पूर्व अध्यक्ष, ईक्को विकास समिति

पढ़ें-बाढ़ से बिहार को करोड़ों का नुकसान, बड़े पैमाने पर पुल पुलिया और सड़क ध्वस्त

Last Updated : Sep 13, 2022, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.