बगहा: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बढ़ते अपराध पर सरकार की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन की सरकार में गड़बड़ माहौल हो गया है. यहां आए दिन लूट, हत्या, अपहरण, धमकी जैसी घटनाएं सहमा देने वाली है. बताया जाता है कि नित्यानंद राय आगामी 25 फरवरी को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के यहां होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कई व्यवसायियों को आमंत्रित करने पहुंचे थे. इसी दौरे पर जानकारी मिली कि नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा को धमकी भरे कॉल किए गए थे.
राज्य में अपराधी बेलगाम: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के जनसभा को सफल बनाने के लिए नित्यानंद राय नरकटियागंज पहुंचकर व्यवसायियों से मिले. वहीं बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को किए गए धमकी भरे कॉल की जानकारी मिली. तभी नित्यानंद राय ने कहा कि पूरा बिहार का माहौल बिगड़ गया है. गुंडाराज कायम है. आतंक का राज हो गया है. पूरी तरह से विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. पूरे राज्य में भय का वातावरण है.
सरकार पर साधा निशाना: मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार का माहौल बिल्कुल बिगड़ गया है. बिहार में आतंक का वातावरण है. अपराधी हर समय आसानी से रंगदारी मांगने लगे हैं, नहीं देने पर हत्या करने की धमकी देते हैं. कई जगहों पर हत्या कर देते हैं. राज्य भर में मां बहनों के साथ बलात्कार जैसी घटना होती है. जो बिल्कुल जघन्य अपराध है. इन सारी घटनाओं के बावजूद सीएम नीतीश और तेजस्वी की महागठबंधन की सरकार की बोलने और सुनने की क्षमता नहीं बची है.
" बिहार में आतंक का वातावरण है. अपराधी हर समय आसानी से रंगदारी मांगने लगे हैं. किसी की भी हत्या करने की धमकी दी जाती है. कई जगहों पर मारपीट और हत्या कर दी जाती है. राज्य भर में मां बहनों के साथ बलात्कार जैसी घटना होती है".- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री