बेतिया : नगर परिषद बेतिया के उपसभापति मोहम्मद कयूम अंसारी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान से पूर्व सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व मतदान के लिए बैठक बुलाई गई थी, लेकिन पार्षदों के बहिष्कार के कारण बैठक संचालन के लिए मनोनीत पीठासीन पदाधिकारी वार्ड 8 के पार्षद मनोज कुमार ने मतदान एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया. इसके बाद नगर परिषद के गेट पर कुछ पार्षदों ने जमकर बवाल मचाया. बाद में उपसभापति जिलाधिकारी से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़े : दरभंगा-रोहतास-भोजपुर में फायरिंग, दो की मौत, चार घायल
पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण टला मतदान
नगर परिषद बेतिया के उपसभापति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और हंगामा के बाद मतदान टालने पर उपसभापति ने बताया कि बिहार नगर पालिका अधिनियम की धारा 50 की कंडिका 7 के तहत मतदान के लिए पार्षदों की पर्याप्त संख्या थी. नियम के तहत अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है. जबकि कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पार्षदों के द्वारा बहिष्कार करने के कारण चुनाव नहीं हो सका है. पीठासीन पदाधिकारी ने निर्णय लिया है कि एक सप्ताह बाद चुनाव होगा.
इसे भी पढ़ें : खगड़िया हादसा: अब तक निकाले गए 6 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने जताया शोक
विरोध खेमा ने उपसभापति पर लगाये गंभीर आरोप
इधर उपसभापति की विरोधी खेमा के पार्षदों ने बैठक में उपसभापति कयूम अंसारी पर गैर वैधानिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस और मतदान के लिए 28 पार्षद बैठक में पहुंचे. वहीं वार्ड आठ के पार्षद मनोज कुमार को पीठासीन पदाधिकारी चुना गया. इसी बीच पक्ष और विपक्ष के पार्षदों में कहासुनी होने लगी. सभा पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के बाद कई पार्षद बैठक से बाहर निकल गए. बैठक में पीठासीन पदाधिकारी मनोज कुमार सहित सिर्फ 5 पार्षद ही सदन में बच गए. कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय के प्रयास के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हो सकी. इस दौरान मनोनीत पीठासीन पदाधिकारी मनोज कुमार ने विशेष बैठक कर कार्रवाई अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया. जब वे बाहर निकले तो कुछ पार्षदों ने जमकर बवाल मचाया.
ये भी पढ़े : बेगूसराय में पाइप बिछाने के दौरान नाले की मिट्टी धंसी, एक मजदूर की मौत
अधिकारियों ने मामले को कराया शांत
हंगामे की सूचना पर एसडीएम विद्यानाथ पासवान, एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. मनोनीत पीठासीन पदाधिकारी कुमार ने बताया बिहार नगर पालिका अधिनियम के विहित प्रावधान के अनुसार वोटिंग में कोरम की पूर्ति के अभाव में कोई भी मतदान मान्य नहीं हो सकती. दोनों पक्ष के सदस्यों के बहिष्कार के कारण बैठक अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि अविश्वास का सामना कर रहे उपसभापति कयूम अंसारी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए आहुत नगर परिषद बोर्ड की विशेष बैठक में नियम विरुद्ध बोर्ड द्वारा पीठासीन पदाधिकारी के बगल में नियम विरुद्ध जाकर बैठ कर सारी चुनाव प्रक्रिया का खुद से संचालन करने लगे जिस वजह से कहासुनी भी हुई. जिसके कारण उपस्थित पार्षदों द्वारा उनके इस मनमानी का विरोध किया गया. जिसके कारण उपस्थित पार्षदों के बीच कहासुनी हो गई. तनाव बढ़ते देख तत्काल प्रभाव से विशेष बैठक को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया.