बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले के भितहा में प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. जहां 9 सदस्यीय पंचायत समिति में पंचायत समिति की पांच सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास लगाया है. मंगलवार को प्रखंड प्रमुख के चेम्बर में उपस्थित नहीं होने के कारण नाराज पांचों पंच सदस्य प्रखंड कार्यालय में पहुंचे.
प्रधान सहायक को दिया अविश्वास
बताया जा रहा है कि प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ मौजूद नहीं थे. इसके आलोक में बीडीओ के दिशा निर्देशानुसार सदस्यों की ओर से प्रखंड के प्रधान सहायक राजेश कुमार को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा गया. बीडीओ पन्नालाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड प्रमुख कमरुन नेशा के खिलाफ पंचायत समिति की पांच सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जा रही है.
9 पंचायत समिति सदस्य में 5 ने दिया अविश्वास
बीडीओ पन्नेलाल ने बताया कि हथुअहवा पंचायत की पंस सदस्य प्रियंका देवी के नेतृत्व में उप प्रखंड प्रमुख तबरेज आलम, सेमरबारी के पंस सदस्य सतन यादव, मछहा के पंस सदस्य नसरुद्दीन बढ़ई और मानपुर के पंस सदस्य रुपलाल यादव की ओर से प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. साथ ही अविलंब बैठक बुलाने की मांग की गई है.