बेतिया: बिहार के बेतिया में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. जिले के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसीएच से एक नवजात की चोरी हुई है. दो दिन के बच्चे की चोरी से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हैं. उधर, सीसीटीवी के निगरानी में रहने वाले जीएमसीएच से बच्चा चोरी की घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात: दो महिलाओं ने बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं बच्चा चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. इतने बड़े अस्पताल में नवजात की चोरी कैसे हुई है, यह सोचकर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बच्चे के परिजन अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं. उनका दो दिन का बच्चा चोरी हुआ है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में जिस महिला को देखा जा रहा है, पुलिस उसकी तलाश करने में जुट गई है.
पहले बढ़ाई पहचान फिर किया बच्चा चोरी: बता दें कि नौतन की रहने वाली महिला ने 14 जनवरी को एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. उस समय से एक महिला बच्चा चोर इस परिवार के साथ रहने लगी. वह भी मरीज बनकर अस्पताल में आई थी और बीते देर रात मौका पाते ही महिला बच्चा चोरी कर फरार हो गई. जिसके बाद से परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. नौतन के संतपुर के रहने वाले शेख मुरादर अली ने बताया कि "महिला हम लोगों के साथ ज्यादा समय रहती थी, मौका पाकर कल रात उसने बच्चा चोरी कर लिया और फरार हो गई." बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-बच्चा चोरी का आरोप लगाकर महिला की पिटाई, बेतिया SP बोले- बर्दाश्त नहीं करेंगे