ETV Bharat / state

बेतिया: शादी का झांसा देकर नेपाली युवती का यौन शोषण, बच्चा होने पर शादी से इंकार - नेपाली युवती ने यौन शोषण का लगाया आराेप

नेपाल की एक युवती ने बेतिया के साठी थाना क्षेत्र के राय बरवा निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आराेप लगाया है. युवती गाेद में बच्चे काे लेकर भटक रही है. युवती ने एसडीपीओ नरकटियागंज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है (Nepali girl sexually abused in Bettiah).

साठी थाना
साठी थाना
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 4:05 PM IST

बेतिया: बेतिया के साठी थाना क्षेत्र के राय बरवा निवासी एक नेपाली युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है (Nepali girl sexually abused in Bettiah). इसबीच युवती ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है. जिसे लेकर वह भटक रही है. मामले में युवती ने एसडीपीओ नरकटियागंज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


नरकटियागंज एसडीपीओ को दिये बयान में युवती ने बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है. अगस्त 2021 में बेतिया घुमने आयी थी. उसी दौरान उसकी मुलाकात साठी थाना क्षेत्र के राय बरवा निवासी सोनू आलम से हुई. वह उसको अपनी बातो में फंसा कर 10-15 दिनों तक अपने पास रखा. इस बीच उसके साथ गलत किया. जब वह अपने घर जाने लगी तो युवक भी उसके साथ उसके घर पोखरा नेपाल चला गया.

गर्भपात कराने की दी सलाहः दो माह तक यौन शोषण किया. इस बीच वह वहां से आया और दुबई चला गया. यौन शोषण के चलते वह गर्भवती हो गई. युवक ने युवती को गर्भपात कराने काे कहा. उसने गर्भपात नहीं कराया. दो अगस्त को उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जब भी वह फोन पर बात करती युवक उसके फोन को ब्लैक लिस्ट में डाल देता है.

एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देशः साठी आने पर वह सोनू के घर गई और उसके पिता मोहम्मद आलम से मिली. लेकिन उसने रखने से इंकार कर दिया. इस मामले में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि साठी थानाध्यक्ष को मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बेतिया: बेतिया के साठी थाना क्षेत्र के राय बरवा निवासी एक नेपाली युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है (Nepali girl sexually abused in Bettiah). इसबीच युवती ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है. जिसे लेकर वह भटक रही है. मामले में युवती ने एसडीपीओ नरकटियागंज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


नरकटियागंज एसडीपीओ को दिये बयान में युवती ने बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है. अगस्त 2021 में बेतिया घुमने आयी थी. उसी दौरान उसकी मुलाकात साठी थाना क्षेत्र के राय बरवा निवासी सोनू आलम से हुई. वह उसको अपनी बातो में फंसा कर 10-15 दिनों तक अपने पास रखा. इस बीच उसके साथ गलत किया. जब वह अपने घर जाने लगी तो युवक भी उसके साथ उसके घर पोखरा नेपाल चला गया.

गर्भपात कराने की दी सलाहः दो माह तक यौन शोषण किया. इस बीच वह वहां से आया और दुबई चला गया. यौन शोषण के चलते वह गर्भवती हो गई. युवक ने युवती को गर्भपात कराने काे कहा. उसने गर्भपात नहीं कराया. दो अगस्त को उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जब भी वह फोन पर बात करती युवक उसके फोन को ब्लैक लिस्ट में डाल देता है.

एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देशः साठी आने पर वह सोनू के घर गई और उसके पिता मोहम्मद आलम से मिली. लेकिन उसने रखने से इंकार कर दिया. इस मामले में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि साठी थानाध्यक्ष को मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.