ETV Bharat / state

गंडक बराज के फाटक संख्या 20 पर नदी में तैरता मिला नेपाली युवक का शव - Latest news of bihar

वाल्मीकि नगर में गण्डक नदी में नेपाली युवक का शव बरामद (Nepali youth dead body found in gandak river) किया गया. भारतीय एसएसबी ने खबर मिलते ही नेपाली एपीएफ को जानकारी दी. उसके बाद नेपाली एपीएफ ने शव को निकालकर जानकारी जुटाई. उसके बाद बताया कि युवक नदी में नहाने के क्रम में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

नेपाली युवक का शव
नेपाली युवक का शव
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 11:43 AM IST

बगहा: बिहार के वाल्मीकि नगर में गण्डक नदी में नेपाली युवक का शव बरामद हुआ है. भारत-नेपाल सीमा से सटे नदी के आसपास से गुजरते हुए व्यक्ति ने नदी में लाश (Dead body found in river at bagaha ) को तैरते हुए देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नेपाल एपीएफ के जवानों ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नवलपरासी अस्पताल भेज दिया. इस शव को बांध के गेट नम्बर 20 से बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें- पटनाः गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, दूसरे दिन मिला शव

एसएसबी ने नेपाल एपीएफ को शव होने की सूचना दी: बता दें, भारत-नेपाल सीमा के पास गण्डक बराज बांध के गेट नम्बर 20 के पास से एक नेपाली युवक का शव को तैरते हुए बरामद किया गया है. इसकी सूचना गण्डक बराज पर तैनात एसएसबी को दी गई. नदी में तैरता शव नेपाल की सीमा क्षेत्र में होने के कारण नेपाल एपीएफ को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद नेपाली आर्म्ड फोर्स ने घण्टों मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में बकरी चराने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, पसरा मातम

मृतक की शिनाख्त की गई: उक्त युवक की पहचान विनीत धिमिरे (22 वर्ष) के रुप में की गई है. मृतक युवक भरतपुर महानगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या 3 के मिलन चौक का निवासी है. नेपाल एपीएफ के मुताबिक उक्त युवक नारायणी गण्डक नदी में नेपाल क्षेत्र में दोस्तों के साथ स्नान करने गया था और उसी दौरान पैर फिसलने की वजह से नदी में डूब गया,जिससे इसकी मौत हो गई. इस हादसे के बारे में जानकारी मिली है कि यह युवक बुधवार को ही नदी में डूबा था, जिसका शव आज रविवार को बरामद किया गया.

बगहा: बिहार के वाल्मीकि नगर में गण्डक नदी में नेपाली युवक का शव बरामद हुआ है. भारत-नेपाल सीमा से सटे नदी के आसपास से गुजरते हुए व्यक्ति ने नदी में लाश (Dead body found in river at bagaha ) को तैरते हुए देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नेपाल एपीएफ के जवानों ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नवलपरासी अस्पताल भेज दिया. इस शव को बांध के गेट नम्बर 20 से बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें- पटनाः गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, दूसरे दिन मिला शव

एसएसबी ने नेपाल एपीएफ को शव होने की सूचना दी: बता दें, भारत-नेपाल सीमा के पास गण्डक बराज बांध के गेट नम्बर 20 के पास से एक नेपाली युवक का शव को तैरते हुए बरामद किया गया है. इसकी सूचना गण्डक बराज पर तैनात एसएसबी को दी गई. नदी में तैरता शव नेपाल की सीमा क्षेत्र में होने के कारण नेपाल एपीएफ को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद नेपाली आर्म्ड फोर्स ने घण्टों मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में बकरी चराने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, पसरा मातम

मृतक की शिनाख्त की गई: उक्त युवक की पहचान विनीत धिमिरे (22 वर्ष) के रुप में की गई है. मृतक युवक भरतपुर महानगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या 3 के मिलन चौक का निवासी है. नेपाल एपीएफ के मुताबिक उक्त युवक नारायणी गण्डक नदी में नेपाल क्षेत्र में दोस्तों के साथ स्नान करने गया था और उसी दौरान पैर फिसलने की वजह से नदी में डूब गया,जिससे इसकी मौत हो गई. इस हादसे के बारे में जानकारी मिली है कि यह युवक बुधवार को ही नदी में डूबा था, जिसका शव आज रविवार को बरामद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.