बेतिया: बेतिया की नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया सोमवार को भाजपा में शामिल हुई. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष नित्यानंद राय के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
अमित शाह ने सभापति गरिमा देवी सिकारिया को बुके देकर पार्टी में विधिवत शामिल कराया. जिसके बाद बेतिया विधानसभा में चुनावी सरगर्मी अभी से ही तेज हो गई. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव के से भी ज्यादा बेतिया में आज विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा गर्म हो चुकी है. सभापति के भाजपा में शामिल होने से यह कयास लगाए जा रहे हैं की सभापति 2020 में बेतिया से बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं.
सिकारिया भाजपा सरकार के नीति से प्रभावित
वहीं सभापति सिकारिया ने कहा कि भाजपा सरकार से देश ही नहीं विदेश में भी भारत का गौरव बढ़ा है. मोदी एक ऐसे नेता है जो देश को नई दिशा दे सकते हैं. इन्हीं बातों से प्रभावित होकर वो भाजपा में शामिल हुई हैं. वहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव पर कहा कि वह परिस्थिति के ऊपर निर्भर करता है. जैसा माहौल रहेगा वैसा सोचा जाएगा. अभी वो बेतिया नगर परिषद की सभापति हैं और अभी बेतिया में बहुत से काम करने हैं.
चुनावी सभा को किया संबोधित
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को लेकर चुनावी प्रचार जोरों पर हैं. इसी कड़ी में एनडीए सह भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल के पक्ष में चुनावी प्रचार को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बेतिया पहुंचे थे. उन्होंने शहर के बड़ा रमना मैदान में अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.