पश्चिमी चंपारण (बेतिया): धनौजी पंचायत के मंडिहा गांव से नाबार्ड स्वच्छता साक्षरता अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान की शुरूआत जिलें के धनौजी पंचायत से सर्वप्रथम हुई और इसकी शुरूआत नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक गोपाल कुमार पंडित ने किया.
स्वच्छता साक्षरता अभियान शुरू
इस दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक गोपाल कुमार पंडित ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए वित्त पोषण बैंकिंग व उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश भर में स्वच्छता साक्षरता अभियान शुरू किया गया है. 24 दिसंबर 2020 को राज्य स्तरीय शुभारंभ के पश्चात सभी जिलों में नाबार्ड द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
12 हजार करोड़ का वितरण
स्वच्छता साक्षरता अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि नाबार्ड ने भारत सरकार को स्वच्छता मिशन के तहत लगभग 15 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति एवं 12 हजार करोड़ का वितरण किया है. जिसके माध्यम से देश भर में करीब 3.30 करोड शौचालयों का निर्माण हुआ है. यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन की अगली कड़ी के रूप में है. नाबार्ड द्वारा यह अभियान वॉटर सैनिटेशन और हाईजिन के अप्रोच के साथ शुरू की जा रही है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर टीपी वर्मा कॉलेज में सफाई अभियान
स्वच्छ होगा वातावरण
समाज एवं पर्यावरण विकास संगठन के महासचिव प्रकाश कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान से स्वास्थ्य में सुधार होगा. स्वच्छ वातावरण में मदद मिलेगी और स्वचछता से जुड़ा सामाजिक बदलाव होगा.