बगहाः पश्चिम चंपारण जिले में इस साल फसल अनुकूल मौसम और बेहतर बीज के कारण रबी फसलों की बेहतर पैदावार की उम्मीद है. लहलहाती सरसों की फसलों को देख किसान और कृषि विभाग दोनों आशान्वित हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल अन्य सालों की तुलना में पैदावार (Mustard Crop in West Champaran ) बढ़ोतरी होगी. जिले के बगहा और रामनगर प्रखण्ड क्षेत्रों में हजारों एकड़ जमीन पर रबी फसलों की कई साल बाद बेहतर पैदावार की उम्मीद है. किसानों ने बताया कि इस साल समय से बारिश और धूप के कारण फसल अच्छी है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में यूरिया संकट: खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान, अधिकारी भी काट रहे कन्नी
किसानों ने बताया कि इस साल कृषि विभाग की ओर से जो बीज आपूर्ति की गई थी वह बेहतर क्वालिटी का था. भोलापुर खरहट के किसान नागेश्वर सिंह ने बताया कि समय से फसल की बुआई होने के कारण रबी की बेहतर फसल है.
प्रखंड कृषि प्रखण्ड पदाधिकारी शशांक शेखर का कहना है कि विगत वर्षों के अनुपात में 2021 और 2022 के इस सत्र में रबी फसलों के पैदावार में इजाफे की प्रबल संभावना है. समय पर हुई खेती के साथ-साथ खाद-बीज और समुचित पानी ने खेतों में नई ऊर्जा और जान ला दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि इस बार देर से शुरू हुई कड़ाके की ठंड और शीतलहर आगे कितना प्रभावी होता है.
ये भी पढ़ें- RRB NTPC Protest: पटना वाले खान सर बेकसूर या कसूरवार.. जानें बिहार के छात्रों के मन में क्या चल रहा है?
यह भी पढ़ें- RRB NTPC मामले पर बोले सुशील मोदी- छात्रों की मांग मान ली गयी, सियासी दल कर रहे प्रदर्शन, छात्र नहीं
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP