बेतिया: रामनगर थाना के चौघड़िया निवासी युवा कांग्रेसी नेता मो. फखरुद्दीन को अपराधियों ने गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के दौरान घायल नेता की मौत हो गई. मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है.
घर से बुलाकर मारी गोली
घटना के बारे में बताया जाता है कि अपराधियों ने मो. फखरुद्दीन को गांव के तालाब किनारे बुलाकर उन्हें तीन गोली मारी. इसके बाद कांग्रेस नेता घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि उनकी मौत के पीछे कोई पूर्व विवाद बताया जा रहा है.
दबंग छवि के युवा नेता
बता दें कि मो. फखरुद्दीन रामनगर विधानसभा क्षेत्र और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से भी एलजेपी, आरजेडी और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे. वे वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उप विजेता भी रहे थे. उनकी छवि एक दबंग युवा नेता की थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. साथ ही अपराधियों की धर-पकड़ के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी भी की जा रही है.