बेतियाः बिहार में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोग एक-दूसरे की जान का दुश्मन बन गए हैं. आए दिन हत्या और मारपीट आम बात हो गई है. शुक्रवार की सुबह बेतिया में जमीन विवाद में हत्या (Youth stabbed to death in Bettiah) कर दी गई. घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया गांव की. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर हाल खराब है. मृतक की पहचान बसंत साह (40) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः ये TTE तो गुंडा है! : ट्रेन में यात्री को बेरहमी से पीटा, चेहरे पर जूतों से किया हमला.. दोनों सस्पेंड
15 वर्षों से चल रहा था जमीन विवादः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिछले 15 वर्षों से डेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इसी बात को लेकर शुक्रवार को आरोपी ने चाकू गोदकर युवक की हत्या (Bettiah Murder News) कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से हत्या में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है.
एक आरोपी गिरफ्तारः घटना के बाद परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगलपुर गुदरिया गांव निवासी राकेश कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया है. नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है. मृतक के पिता हरिकेश साह ने बताया कि उसका पुत्र मंगलपुर बाजार में ठेला पर फल बेचता था. वह फल बेचने के लिए बाजार में गया था. दोपहर 12 बजे के आसपास भूमि विवाद को लेकर बदले की भावना से राकेश कुमार साह चाकू लेकर आया और गोदकर उसकी हत्या कर दी.
"पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयोग किए गए चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया