ETV Bharat / state

बेतिया: विस चुनाव में नीतीश सरकार का विरोध करेगा मुखिया संघ, सारे अधिकार छीनने का लगाया आरोप - मुखिया संघ

नौतन विधानसभा क्षेत्र के मुखिया संघ ने बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार को घेरने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि नीतीश सरकार ने पंचायत के मुखिया से उनका अधिकार छीन लिया है और वह मात्र एक कठपुतली बनकर रह गए हैं.

Bettiah
Bettiah
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 10:46 PM IST

बेतिया: नौतन विधानसभा क्षेत्र के मुखिया संघ ने बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार को घेरने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि नीतीश सरकार ने पंचायत के मुखिया से उनका अधिकार छीन लिया है और वह मात्र एक कठपुतली बनकर रह गए हैं. इस बार सरकार की तरफ से जो भी नौतन विधानसभा का उम्मीदवार होगा, उसके खिलाफ मुखिया संघ अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा. पंचायतों के विकास में राज्य सरकार विफल साबित हुई है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधियों का अधिकार छिनकर सरकार ने विकास कार्यों पर लगाम लगा दिया है.

सरकार ने मुखिया से छिन लिए सभी अधिकार
सोमवार को नौतन विधानसभा के बैरागी में मुखिया महासंघ की बैठक की गई. इस बैठक में विधानसभा के सभी पंचायतों के मुखिया ने भाग लिया और उन्होंने एक साथ मिलकर नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया. उनका कहना है कि सरकार ने मुखिया से उनका अधिकार छिन लिया है और सारे अधिकार वार्ड सदस्य को दे दिए गए हैं. ऐसे में मुखिया अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार के इस रवैया से पंचायत का विकास नहीं हो पा रहा है. पंचायत के विकास कार्यों पर रोक लग गई है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में नौतन विधानसभा से नीतीश सरकार का जो भी उम्मीदवार होगा, उसके खिलाफ मुखिया संघ अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा और इस सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा.

देखें रिपोर्ट

सरकार ने पंचायतों के विकास का किया बंदरबांट
मुखिया संघ का कहना है कि आज पंचायतों के विकास में सरकार रोड़ा बनकर सामने आई है. पंचायतों के विकास का बंदरबाट कर सरकार ने सभी योजनाओं को विफल कर दिया है. केवल कागजी खानापूर्ती कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि मुखिया द्वारा किए गए कार्यों की सरकार लगातार जांच करवा रही है. लेकिन विधायक द्वारा कराये गए योजनाओं की कोई जांच नहीं करायी जा रही है. बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार द्वारा घोषित उम्मीदवार का विरोध करने का आह्वान किया है. इस बैठक में मंगलपुर मुखिया प्रभु साह, खड्डा मुखिया प्यारी देवी, शारदा देवी, शीतला देवी, रिता देवी, मनोज पासवान, मुन्नी देवी सहित जिले के अन्य पंचायतों के मुखिया और प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

बेतिया: नौतन विधानसभा क्षेत्र के मुखिया संघ ने बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार को घेरने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि नीतीश सरकार ने पंचायत के मुखिया से उनका अधिकार छीन लिया है और वह मात्र एक कठपुतली बनकर रह गए हैं. इस बार सरकार की तरफ से जो भी नौतन विधानसभा का उम्मीदवार होगा, उसके खिलाफ मुखिया संघ अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा. पंचायतों के विकास में राज्य सरकार विफल साबित हुई है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधियों का अधिकार छिनकर सरकार ने विकास कार्यों पर लगाम लगा दिया है.

सरकार ने मुखिया से छिन लिए सभी अधिकार
सोमवार को नौतन विधानसभा के बैरागी में मुखिया महासंघ की बैठक की गई. इस बैठक में विधानसभा के सभी पंचायतों के मुखिया ने भाग लिया और उन्होंने एक साथ मिलकर नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया. उनका कहना है कि सरकार ने मुखिया से उनका अधिकार छिन लिया है और सारे अधिकार वार्ड सदस्य को दे दिए गए हैं. ऐसे में मुखिया अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार के इस रवैया से पंचायत का विकास नहीं हो पा रहा है. पंचायत के विकास कार्यों पर रोक लग गई है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में नौतन विधानसभा से नीतीश सरकार का जो भी उम्मीदवार होगा, उसके खिलाफ मुखिया संघ अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा और इस सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा.

देखें रिपोर्ट

सरकार ने पंचायतों के विकास का किया बंदरबांट
मुखिया संघ का कहना है कि आज पंचायतों के विकास में सरकार रोड़ा बनकर सामने आई है. पंचायतों के विकास का बंदरबाट कर सरकार ने सभी योजनाओं को विफल कर दिया है. केवल कागजी खानापूर्ती कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि मुखिया द्वारा किए गए कार्यों की सरकार लगातार जांच करवा रही है. लेकिन विधायक द्वारा कराये गए योजनाओं की कोई जांच नहीं करायी जा रही है. बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार द्वारा घोषित उम्मीदवार का विरोध करने का आह्वान किया है. इस बैठक में मंगलपुर मुखिया प्रभु साह, खड्डा मुखिया प्यारी देवी, शारदा देवी, शीतला देवी, रिता देवी, मनोज पासवान, मुन्नी देवी सहित जिले के अन्य पंचायतों के मुखिया और प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 31, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.