बेतिया : चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के लोहियरिया चौक पर जिले का पहला बकरी पालन फॉर्म एंड रिसर्च सेन्टर खुला है. सरोज गोट फॉर्म का उदघाट्न बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल एवं चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बकरी पालन बेहद ही फायदेमंद रोजगार है. इससे किसान बहुत ही कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. यह किसानों की आय को दोगुना करने में सहायक होगा. वहीं विधायक ने कहा कि इस फॉर्म से अन्य किसान प्रशिक्षण लेकर बकरी पालन कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. इसके लिए सरकारी स्तर पर जो भी सहयोग मिलने वाला होगा वह मैं दिलाने का हर सम्भव प्रयास करूंगा.
ये भी पढ़ें- बेतिया में हुए फाइनेंस कंपनी लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
गोट फॉर्म संचालक बीके तिवारी व मयंक मयूर तिवारी ने बताया कि यहां पर उम्दा नस्ल की बकरियों का उत्पादन किया जा रहा है जो कि बहुत ही कम समय में तैयार हो जाती है. उन्होंने बताया कि क्रॉस ब्रीडिंग के तहत तैयार बकरियां 8 से 10 माह में 60 से 80 किलो की हो जाती है. उन्होंने कहा कि क्रॉस ब्रीडिंग के लिए अफ्रीका से बकरा मंगाया गया है. जिससे हाइब्रिड बकरियां पैदा हो रही है. किसान चाहे तो यहां से बच्चा लेकर पालन कर सकते हैं. जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है.