पश्चिम चंपारण(बेतिया): सांसद प्रत्याशी प्रेम चौधरी ने नॉन पॉलिटिकल संगठन का विस्तार किया है. मंगुराहा गेस्ट हाउस में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में इस संगठन का विस्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने जिंदा जलाया
नॉन पॉलिटिकल संगठन
नॉन पॉलिटिकल संगठन के जरिये वाल्मीकि नगर क्षेत्र के पर्यटन स्थल को टूरिस्ट हब बनाना उद्देश्य है. इसके अंतर्गत इको पार्क, वाल्मीकि अस्थान, परेवा दह, सोमेश्वर नाथ, ललभितिया, ग्रास लैंड के खूबसूरत जीव जंतु, सोफा मंदिर, सुभद्रा स्थान, अशोक पिलर रमपुरवा, भिखनाठोरी आदि आते हैं.
पर्यटन और रोजगार मकसद
संगठन का प्रयास होगा कि प्राकृतिक सौंदर्य एवं ऐतिहासिक धरोहर को देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी यहां आए. जिससे यह क्षेत्र भी सैलानियों के लिए टूरिस्ट हब बन सके. ताकि आने वाले समय में यहां छोटे बड़े उद्योग एवं व्यापार करने की लालसा भी लोगों में जागृत हो जिससे क्षेत्र के साथ-साथ यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सके.