मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित बाइक ने सड़क पार कर रहे पिता पुत्र को टक्कर मार दी. इस घटना मे पिता की मौत हो गई. वहीं पुत्र घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने बाइक चालक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना छ्तौनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 बड़ा के बगल में बड़ा बरियारपुर रहमानियां हॉस्पिटल के पास की है.
ये भी पढ़ें : Motihari News : ससुराल से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
बेटे के साथ सामान लेकर जा रहे थे घर: मिली जानकारी के अनुसार छ्तौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर निवासी 45 वर्षीय रहमत मियां दुकान से सामान लेकर बेटा के साथ घर आ रहे थे. घर जाने के लिए सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार बाइक ने पिता पुत्र को टक्कर मार दी. जिस घटना में रहमत मियां की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. जबकि उसके पुत्र को काफी चोट लगी है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल : घटना के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. पूरे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
"बाइक के टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचा और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ रखा था. जिसे बाइक के साथ थाना पर लाया गया है." -कंचन भास्कर, छतौनी थानाध्यक्ष