ETV Bharat / state

नेपाल पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका मोस्ट वांटेड सद्दाम हुसैन बिहार में गिरफ्तार - most wanted saddam hussein

अपराधी सद्दाम हुसैन को नेपाल पुलिस सहित यूपी पुलिस भी तलाश कर रही थी. सद्दाम पर हत्या, लूट,अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज है.

police arrested saddam hussain
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:20 PM IST

बेतिया: नेपाल में टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल सद्दाम हुसैन बेतिया से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कुख्यात अपराधी के ऊपर हत्या, लूट और अपहरण जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं. सद्दाम हुसैन कई दिनों से फरार चल रहा था.

most-wanted-criminal-of-nepal-saddam-hussein-arrested-from-bettiah-bihar
गिरफ्तार अपराधी और पुलिस टीम

बेतिया पुलिस ने नेपाल के मोस्ट वांटेड अपराधी सद्दाम हुसैन को नरकटियागंज के पोखरा चौक के पास से गिरफ्तार किया है. इसके पास से ढाई किलो चरस, 1 पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. सद्दाम के साथ उसके तीन और गुर्गे भी गिरफ्तार किए गए हैं.

जानकारी देते एसपी जयंतकांत

यूपी-बिहार और नेपाल पुलिस को थी तलाश
अपराधी सद्दाम हुसैन को नेपाल पुलिस सहित यूपी पुलिस भी तलाश कर रही थी. सद्दाम पर हत्या, लूट,अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज है. बेतिया एसपी जयकांत ने बताया कि सद्दाम नेपाल के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर चैन की सांस ली है. वहीं, शहर में सद्दाम के पकड़े जाने पर व्यवसायियों में काफी खुशी है.

police arrested saddam hussain
बरामद की गई चरस और हथियार

बेतिया: नेपाल में टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल सद्दाम हुसैन बेतिया से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कुख्यात अपराधी के ऊपर हत्या, लूट और अपहरण जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं. सद्दाम हुसैन कई दिनों से फरार चल रहा था.

most-wanted-criminal-of-nepal-saddam-hussein-arrested-from-bettiah-bihar
गिरफ्तार अपराधी और पुलिस टीम

बेतिया पुलिस ने नेपाल के मोस्ट वांटेड अपराधी सद्दाम हुसैन को नरकटियागंज के पोखरा चौक के पास से गिरफ्तार किया है. इसके पास से ढाई किलो चरस, 1 पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. सद्दाम के साथ उसके तीन और गुर्गे भी गिरफ्तार किए गए हैं.

जानकारी देते एसपी जयंतकांत

यूपी-बिहार और नेपाल पुलिस को थी तलाश
अपराधी सद्दाम हुसैन को नेपाल पुलिस सहित यूपी पुलिस भी तलाश कर रही थी. सद्दाम पर हत्या, लूट,अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज है. बेतिया एसपी जयकांत ने बताया कि सद्दाम नेपाल के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था. पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर चैन की सांस ली है. वहीं, शहर में सद्दाम के पकड़े जाने पर व्यवसायियों में काफी खुशी है.

police arrested saddam hussain
बरामद की गई चरस और हथियार
Intro:बेतिया: मोस्ट वांटेड अपराधी सद्दाम हुसैन गिरफ्तार। हत्य, लूट अपहरण समेत कई दर्जनों मामलो में चल रहा था फरार। नेपाल में टॉप टेन अपराधियों में शामिल था सद्दाम।


Body:बेतिया पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम की गिरफ्तारी नरकटियागंज के पोखरा चौक से हुई है। जिसके पास से ढाई किलो चरस,1 पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं।


Conclusion:अपराधी सद्दाम हुसैन को नेपाल पुलिस सहित यूपी पुलिस भी तलाश कर रही थी। सद्दाम पर हत्या, लूट,अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज है। बेतिया एसपी ने बताया कि नेपाल का टॉप टेन अपराधियों में सद्दाम का नाम शामिल था। पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर चैन की सांस ली है।वहीं शहर में सद्दाम के पकड़े जाने पर व्यवसायियों में काफी खुशी है।

बाइट- जयंतकांत, एसपी, बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.