बेतिया: शिकारपुर थाना के एक गांव में नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने करने का मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज किया है. अपराधियों ने नाबालिग को 24 घंटे तक अपने कब्जे में रखा. इसके बाद परिवार के दबाव के बाद मुक्त किया गया।. यह घटना 11 दिसंबर की बताई जा रही है.
दुष्कर्म की घटना को लेकर नाबालिग की मां ने शिकारपुर थाने में आवेदन दिया है, जिसमें रोआरी गांव निवासी सुधीर पटेल पर आरोप लगाया है. उसने बताया है कि वह गांव में ही एक गवना की बारात में गई थी. वहां एक महिला उसकी बेटी को शौच जाने के बहाने बुलाकर ले गई. पूछताछ करने पर महिला ने उसकी बेटी के बारे में कुछ नहीं बताया. खोजबीन के क्रम में उसकी बेटी गन्ने के खेत में बेहोशी की अवस्था में मिली. उसने अपनी बेटी को घर लाकर पूछताछ की, तब दुष्कर्म का खुलासा हुआ.
दो बच्चों के बाप ने किया दुष्कर्म
पूछताछ करने पर दुष्कर्म करने वाले के परिवार वालों को ने पीड़ित परिवार के साथ गाली-गलौज की. बता दें कि दुष्कर्म करने वाला युवक खुद शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप भी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी नाबालिग के पिता ने दी है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.