बेतिया: बेतिया नगर परिषद का 10 मोबाइल टावर कंपनियों के ऊपर 21 करोड़ 78 लाख रुपये का बकाया है. नगर परिषद ने कंपनियों को नोटिस भेज 7 दिनों के अंदर रुपयों के भुगतान की बात कही है. ऐसा न कर पाने की स्थिति में शहर भर में लगे 70 टावर सील कर दिए जाएंगे.
नगर परिषद ने शहर में लगे 10 कंपनियों को उनके 70 मोबाइल टावर्स को लेकर नोटिस भेजा है. इन कंपनियों के ऊपर नगर परिषद का 21 करोड़ 78 लाख रुपये का बकाया है. इसके बाद नगर परिषद ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी 10 कंपनियों को नोटिस जारी किया है. कंपनियों को 7 दिनों का समय दिया गया है. तय समय सीमा के अंदर, अगर कंपनियां बकाया भुगतान नहीं करती है, तो शहर में लगे सभी 70 मोबाइल टावरों को सील कर दिया जाएगा.
नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
यह निर्णय नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया. इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी सुजय सुमन ने कंपनियों को नोटिस जारी किया है और 7 दिनों का टाइम दिया है. अगर 7 दिनों में ये कंपनियां बकाया भुगतान नहीं करती हैं. तो इनपर कार्रवाई की जाएगी. इसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.
कंपनियों के नाम निम्न हैं-
- भारत संचार निगम लिमिटेड के ऊपर 2 करोड़ 81 लाख रुपया बकाया है.
- मेसर्स भारती इंफ्राटेल लिमिटेड के ऊपर 5 करोड़ 45 लाख रुपया बकाया है
- जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ऊपर चार करोड़ 52 लाख का बकाया है
- टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के ऊपर एक करोड़ 22 लाख रुपया बकाया है
- रिलायंस जिओ इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड और वायरलेस टीटी सर्विसेज लिमिटेड आदि 10 कंपनियों के ऊपर नगर परिषद का लगभग 21 करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपये का बकाया है.