ETV Bharat / state

पुलिस बनी हिंसक जानवर, तो नीतीश के MLC ने अलापा कार्रवाई का राग

सीतामढ़ी के डुमरा पुलिस हाजत में बुधवार को दो युवकों की मौत ने सुशासन के दावे पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है. एक तरफ लोग पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जेडीयू के एमएलसी राज्य में सुशासन का दावा कर रहे हैं.

जेडीयू विधान पार्षद खालिद अनवर
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 4:44 AM IST

मोतिहारी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अक्सर सुशासन और न्याय के साथ विकास की बात करते हैं. लेकिन, जब कानून के रखवाले ही हिंसक जानवर बन जाए तो समाज कैसे और किस रूप में सुरक्षित रहेगा, यह बड़ा सवाल है? पुलिस हाजत में दो युवकों की मौत ने पुलिसिया कार्रवाई पर उठ रहे सवाल को और भी भयावह बना दिया है.

हालांकि, पुलिस पिटाई से हुई दो युवकों की मौत पर जेडीयू विधान पार्षद खालिद अनवर का कहना है कि यह नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार है. जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस घटना के सामने आने के बाद सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीजीपी को तलब किया और पुरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया है.

दिया न्याय का भरोसा
खालिद अनवर ने इस घटना को पुलिसिया दरिंदगी बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और दरिंदगी करने वालों को सजा निश्चित मिलेगी. दरअसल, सीतामढ़ी के डुमरा पुलिस हाजत में दो युवकों की बुधवार को मौत हो गई थी. बताया जाता है कि पुलिस पिटाई से दोनों युवकों की मौत हुई है. दोनो मृत युवक पूर्वी चंपारण जिले के चकिया के रहने वाले थे.

undefined

चकिया में हुआ जमकर हंगामा
वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को चकिया में जमकर हंगामा किया. लोगों ने आगजनी कर एनएच जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. लोग पुलिसिया कार्रवाई से काफी आक्रोशित थे. लिहाजा जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

जेडीयू विधान पार्षद खालिद अनवर

हत्या और लूट के मामले में हुई गिरफ्तारी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 20 फरवरी को हत्या और लूट के एक मामले में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रामाडीह गांव से बुधवार की शाम मोहम्मद गुफरान (30) और तस्लीम आलम (32) को गिरफ्तार कर डुमरा थाना के हाजत में रखा गया था.

पूछताछ के दौरान पिटाई से हुई मौत
आरोप है कि पूछताछ के दौरान इनकी जमकर पिटाई की गई, जिससे इनकी तबियत बिगड़ने लगी. पुलिस आनन-फानन में दोनों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा सही कारण
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया कि डुमरा थाना प्रभारी चंद्रभूषण सिंह सहित आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही दोनों शवों का दंडाधिकारी की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

undefined

मोतिहारी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अक्सर सुशासन और न्याय के साथ विकास की बात करते हैं. लेकिन, जब कानून के रखवाले ही हिंसक जानवर बन जाए तो समाज कैसे और किस रूप में सुरक्षित रहेगा, यह बड़ा सवाल है? पुलिस हाजत में दो युवकों की मौत ने पुलिसिया कार्रवाई पर उठ रहे सवाल को और भी भयावह बना दिया है.

हालांकि, पुलिस पिटाई से हुई दो युवकों की मौत पर जेडीयू विधान पार्षद खालिद अनवर का कहना है कि यह नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार है. जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस घटना के सामने आने के बाद सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीजीपी को तलब किया और पुरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया है.

दिया न्याय का भरोसा
खालिद अनवर ने इस घटना को पुलिसिया दरिंदगी बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और दरिंदगी करने वालों को सजा निश्चित मिलेगी. दरअसल, सीतामढ़ी के डुमरा पुलिस हाजत में दो युवकों की बुधवार को मौत हो गई थी. बताया जाता है कि पुलिस पिटाई से दोनों युवकों की मौत हुई है. दोनो मृत युवक पूर्वी चंपारण जिले के चकिया के रहने वाले थे.

undefined

चकिया में हुआ जमकर हंगामा
वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को चकिया में जमकर हंगामा किया. लोगों ने आगजनी कर एनएच जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. लोग पुलिसिया कार्रवाई से काफी आक्रोशित थे. लिहाजा जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

जेडीयू विधान पार्षद खालिद अनवर

हत्या और लूट के मामले में हुई गिरफ्तारी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 20 फरवरी को हत्या और लूट के एक मामले में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रामाडीह गांव से बुधवार की शाम मोहम्मद गुफरान (30) और तस्लीम आलम (32) को गिरफ्तार कर डुमरा थाना के हाजत में रखा गया था.

पूछताछ के दौरान पिटाई से हुई मौत
आरोप है कि पूछताछ के दौरान इनकी जमकर पिटाई की गई, जिससे इनकी तबियत बिगड़ने लगी. पुलिस आनन-फानन में दोनों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा सही कारण
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया कि डुमरा थाना प्रभारी चंद्रभूषण सिंह सहित आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही दोनों शवों का दंडाधिकारी की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

undefined
Intro:मोतिहारी।सीतामढ़ी के थाना हाजत में पुलिस पिटाई से हुई दो युवकों की मौत पर जद यू विधान पार्षद खालिद अनवर ने कहा कि यह नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार है।जो भी दोषी होगा।वह बख्शा नहीं जाएगा।


Body:उन्होने कहा कि यह घटना सामने आने के बाद सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीजीपी को तलब किया और पुरे थाना को सस्पेंड कर दिया गया है।खालिद अनवर ने इस घटना को पुलिसिया दरिंदगी बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और दरिंदगी करने वालों को सजा निश्चित मिलेगी।


Conclusion:दरअसल,सीतामढ़ी के डुमरा पुलिस हाजत में दो युवकों की मौत बुधवार को हो गई थी।बताया जाता है कि पुलिस पिटाई से दोनो युवको की मौत हुई है।दोनो मृत युवक पूर्वी चंपारण जिले के चकिया के रहनेवाले थे।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चकिया में जमकर हंगामा किया।लिहाजा जद यू के विधान पार्षद खालिद अनवर ने लोगो से संयम बरतने की अपील करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
बाइट.....खालिद अनवर...एमएलसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.