बेतिया (वाल्मीकिनगर): पिपरा-पिपरासी (पीपी) तटबंध के 32.38 किमी पर स्थित स्पर के पास चन्दरपुर में गंडक नदी से हो रहे कटाव का विधानपरिषद सदस्य भीष्म साहनी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद और वर्तमान जदयू जिला अध्यक्ष कैलाश बैठा भी मौजूद रहे.
अभियंताओं को दी चेतावनी
दोनों नेताओं ने कटाव स्थल पर कार्य करा रहे अभियंताओं को सख्त चेतावनी दी कि कटाव रोधी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. एमएलसी ने कार्य स्थल पर उपस्थित अधिक्षण अभियंता हरेंद्र सिंह को हिदायत देते हुए कहा कि तटबंध के बचाव कार्य में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.
अभियंता पर लगाया आरोप
एमएलसी ने कहा कि अगर यहां काम करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो बताएं. साथ ही अगर संसाधनों की कमी हो, तो उसे भी बताएं. मैं उच्च अधिकारियों और सरकार के मंत्री से बात करूंगा. वहीं उपस्थित लोगों ने आरोप लगाया कि अभियंता ने संवेदकों से मिली भगत कर तटबंध से छेड़-छाड़ किया था. जिस कारण कटाव हो रहा है.
युद्ध स्तर पर बचाव कार्य
इस पर एमएलसी ने नाराजगी व्यक्त की और कार्रवाई का भरोसा लोगों को दिया. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कटाव की स्थिति को काबू में कर लिया गया है. मौजूदा समय में पीपी तटबंध सुरक्षित है और खतरे की कोई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.