पश्चिम चंपारण: बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. 7 जून को शाम चार बजे आयोजित हो रहे रैली को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. बगहा विधायक राघव शरण पांडेय ने भी लोगों से बढ़-चढ़ कर इस रैली में हिस्सा लेने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया है.
लोगों में है खासा उत्साह
कोरोना संक्रमण की वजह से पहली बार आयोजित हो रहे डिजिटल सम्बोधन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि पहले रैलियां सभा स्थल पर आयोजित होती थीं. वहां जाकर देखना और सुनना पड़ता था. ऐसे में पहली दफा हो रहे इस वर्चुअल रैली को देखना खुद में एक अलग अनुभव होगा. खासकर बुजुर्ग इस रैली को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि आखिर यह किस तरह की रैली का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यकर्ता लोगों को समझा रहे वर्चुअल रैली का मतलब
दरअसल, चुनाव से पहले तैयारियों को लेकर हो रहे इस वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता भी खूब मेहनत कर रहे हैं. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को वर्चुअल रैली का मतलब भी समझा रहे हैं. भाजपा के नगर मंडल प्रवक्ता विमलेंदु सिंह ने बताया कि हमलोग लोगों को बता रहे हैं कि रेडियो, टीवी और सोशल साइट्स के जरिए वर्चुअल रैली में गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन को सुना जा सकता है.