बेतिया: जिले के मैनाटांड़ के इनरवा थाना क्षेत्र के झंझरी गांव के सरेह में 4 वर्षीया मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
तीन दिनों से बच्ची थी लापता
मृत बच्ची की पहचान झंझरी निवासी मुकेश राय की 4 वर्षीया पुत्री पिंकी कुमारी के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिंकी कुमारी शुक्रवार की शाम से लापता थी. इसकी सूचना लिखित आवेदन के रूप में इनरवा थाना में दी गई थी. परिजनों ने बच्ची की काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची नहीं मिली. वहीं सोमवार देर शाम झंझरी गांव के सरेह से बच्ची का शव बरामद किया गया.
एसपी मामले की जांच में जुटी
इस घटना के बाद एसपी निताशा गुड़िया खुद इनरवा थाना क्षेत्र के झंझरी गांव पहुंची. एसपी बच्ची के अपहरण कर हत्या कर देने के मामले की जांच में जुट गई है. वहीं एसपी ने परिजनों से मुलाकात कर उनसे आवश्यक पूछताछ कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही बच्ची के अपहरण कर हत्या कर देने का अनुसंधान अच्छे ढंग से करने का निर्देश इनरवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.