पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया में नाबालिग लड़के की पिटाई ( Boy Beating In Bettiah ) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. नरकटियागंज नगर थाना इलाके में चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई ( Minor Beaten Up For Theft In Narkatiyaganj ) की गई है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : गोपालगंज में चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई, वीडियो वायरल
घटना नरकटियागंज नगर के सब्जी मंडी इलाके की बताया जा रहा है. इस संबंध में बताया जाता है कि सब्जी मंडी स्थित रामू वर्णवाल की किराना दुकान के पास एक 11 वर्षीय लड़का खड़ा था. जब दुकानदार दुकान चलाने में व्यस्त हो गया, उसी दौरान नाबालिग ने उसके गल्ला से रूपए चोरी कर भागने लगा. हालांकि दुकानदार ने उसको खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ने के बाद नाबालिग का हाथ पैर बांधकर लप्पड़ थप्पड़ से पिटाई करने लगा. लगभग आधा घंटा तक नाबालिग का हाथ पैर बांध कर रखा.
पिटाई के दौरान जब लड़का जोर जोर से रोने लगा तो आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये. लोगों के हस्तक्षेप के बाद दुकानदार ने नाबालिग को छोड़ दिया गया है. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. घटना की जांच पड़ताल की जाएगी.किसी भी व्यक्ति को कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. अगर नाबालिग दुकान में चोरी किया था तो दुकानदार को चाहिए कि उसको पुलिस के हवाले कर दे ना कि उसका हाथ पैर बांध कर पिटाई करें.इस तरह से कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:साइकिल चोरी के आरोप में नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP