पश्चिम चंपारण: बगहा प्रखण्ड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर के नियमित शिक्षक बच्चा पंडित की मंगलवार देर शाम हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. जिससे शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई. बुधवार को शिक्षकों ने बीआरसी भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की.
हृदयाघात से मौत
राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक बच्चा पंडित की हृदयाघात से मौत हो गई. वे 55 वर्ष के थे और दशकों से शिक्षण सेवा में जुटे थे. उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं. परिजनों के मुताबिक वे बिल्कुल स्वस्थ थे और अचानक उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई उसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें पटना ले जाया जा रहा था इसी दौरान बेतिया पहुंचते ही उनकी मौत हो गई.
शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
बुधवार को बीआरसी प्रांगण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. बीईओ फणीश चंद्र पाठक ने बताया कि प्रधानाध्यापक बच्चा पंडित सरल और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे. छात्र और शिक्षकों के बीच काफी लोकप्रिय थे.
कई स्कूलों में दे चुके थे सेवा
दिवंगत शिक्षक बच्चा पंडित बगहा प्रखण्ड के बनकटवा के रहने वाले थे और जिला अंतर्गत चनपटिया और रत्नमाला में अपनी सेवा दे चुके थे. वर्तमान समय में वे रामपुर मध्य विद्यालय में शैक्षणिक सेवा दे रहे थे.