बगहा: मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश को लेकर पश्चिम चम्पारण में रेड अलर्ट जारी किया है. जिसको लेकर बगहा अनुमंडल अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलें. इसके साथ ही उन्होंने मछुआरों को भी चेतावनी दी है कि उफनाई गण्डक नदी में मछली मारने न जाएं.
मौसम विभाग का रेड अलर्ट
मानसून के दस्तक देने के साथ ही लगातार रुक-रुककर बारिश शुरू हो रही है. ऐसी स्थिति में वज्रपात से बिहार में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. मौसम विभाग ने भी 72 घंटे तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. जिसमें पश्चिम चम्पारण जिले को भी रेड अलर्ट पर रखा गया है. इसके चलते बगहा एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक घर के बाहर न निकलें. बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.
मछुआरों को गण्डक नदी में नहीं जाने की चेतावनी
मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल में भी भारी बारिश हो रही है. जिस वजह से गण्डक नदी बरसात के पहले ही चरण में अधिकतम 1 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. फिलहाल 87000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसको लेकर एसडीएम विशाल राज ने मछुआरों को भी चेताया है कि वे गण्डक नदी की उफनती धारा में मछली मारने न जाएं.
निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह
अनुमंडल अधिकारी गण्डक नदी के तटबंधों पर हुए सुरक्षात्मक कार्यों का लगातार जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में वे बगहा शहर के गण्डक नदी तट के किनारे मंगलपुर औसानी और दीनदयाल नगर घाट पर एंटी- इरोजन कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से अपील की है कि बारिश के समय नाव से गण्डक नदी पार कर दियारा के इलाकों में न जाएं और सावधानी बरतें.