बेतिया: बिहार के नरकटियागंज शिकारपुर थाना के बेलबनिया गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को मार दिया गया. मृतका की पहचान रेशमा खातून (22)के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि विवाहिता की हत्या के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं. दहेज में एक लाख रुपये और भैंस की मांग को लेकर रेशमा के ससुराल वाले आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे.
पढ़ें- Murder In Jamui: दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता! 5 लाख नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मार डाला
बेतिया में दहेज के लिए हत्या: महिला की हत्या रविवार की देर रात की गई थी. हत्या करने के बाद सभी लोग फरार हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेशमा के मायके में दी. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी से झूलते शव को नीचे उतारा गया. सोमवार को विवाहिता के शव को पोस्टमार्ट के लिए बेतिया भेजा गया.
"मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. 1 लाख रुपये और भैंस की मांग की जा रही थी. मारकर शव को लटका दिया गया."- रेशमा खातून की मां
सभी आरोपी फरार: थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मृतका के ससुराल वालों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले में विवाहिता की मां जैबुन नेशा ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमे पति मेराज देवान,ससुर एमाम हसन देवान,सास सायदा खातून, ननद जरीना खातून समेत नौ लोगों को आरोपित किया गया है.
"मृतका की मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. शव के पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा. घटना के हर बिंदु की जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है."- रामाश्रय यादव,थानाध्यक्ष
नौ लोगों को बनाया गया आरोपित: मृतका की मां का कहना है कि उसने अपनी पुत्री की शादी वर्ष दिसंबर 2022 में की थी. शादी में भी उसने लाखों रुपए के उपहार दिए थे. इधर, दहेज में एक लाख रुपए व एक भैंस को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. उसकी बेटी ने कई बार उसे प्रताड़ित करने की बात बताई थी. एफआईआर में उसने बताया है कि दहेज नहीं देने के कारण उसकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाकर ससुराल वाले भाग गए हैं.