बेतिया: बिहार के बेतिया (Bettiah Crime News) के नरकटियागंज नगर के चीनी मिल घाट पर अंतर्राज्यीय चेन स्नैचर गिरोह की एक दर्जन महिलाएं धरायी (Chain Snatcher Gang Of Women Arrested In Bettiah) हैं. इनको पूजा समिति के सदस्यों ने सोमवार की सुबह घाट पर चेन स्नैचिंग करते हुए पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ी गयी महिलाओं में अधिकांश महिलाएं उत्तर प्रदेश की हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से स्नैचिंग, दो डॉक्टरों के बैग लेकर लूटेरे फरार
एक दर्जन महिलाएं गिरफ्तार: गिरफ्तार महिलाओं में युपी के सिद्धार्थ नगर जिला के लौहटा गांव निवासी सरीता देवी, महाराजगंज जिला के लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजकुमारी, केवली, गोरखपुर जिला के विशुनपुर गांव निवासी सरोजा, पिंकी, बगहा के बगही गांव निवासी सोनी, सुली देवी समेत शामिल हैं. पुलिस आरोपियों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. गिरोह की महिलाओं के खिलाफ पांच लोगों ने थाने में लिखित शिकायत दी है. इनको रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है.
यह भी पढ़ें: पटना में नशे की लत ने बनाया स्नैचर, 18 अगस्त को युवक को मारी थी गोली
पांच लोगों ने की थाने में शिकायत: थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पकड़ी गयी महिलाओं ने पुरानी बाजार निवासी अजय साह की मां, सब्जी मंडी निवासी जयकिशुन ठाकुर की मां समेत आधा दर्जन से अधिक महिलाओ की चेन की चोरी की है. कुल पांच लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे. सभी से शिकायती आवेदन देन को कहा गया है. आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक की पुछताछ में चेन स्नैचर महिलाओं ने कई मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.