बगहा: पश्चिम चम्पारण जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार पहुंच गई है. बगहा में भी सैकड़ों लोग संक्रमित हैं. लेकिन पहली बार कोरोना ने इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर में दस्तक दिया है. एक हफ्ते के अंदर 40 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें स्वाभिमान बटालियन के जवान भी शामिल हैं.
लोगों में भय का माहौल
कोरोना वायरस के संक्रमण से वंचित वाल्मीकिनगर भी अब इस महामारी की चपेट में आ गया है. दरअसल तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर इलाके में विगत एक हफ्ते तक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला था. लेकिन जैसे ही इस महामारी ने पांव पसारना शुरू किया है, इस इलाके में तकरीबन तीन दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं. जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है.
कैम्प के जवान भी कोरोना संक्रमित
वाल्मीकिनगर में संचालित हो रहे स्वाभिमान बटालियन कैम्प के जवान भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं. जिसकी वजह से दर्जनों जवानों का स्वाब सैम्पल जांच के लिए लिया गया है. हालांकि देश में जब पहली बार लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तो, उस समय लॉकडाउन का सबसे अच्छा पालन वाल्मीकिनगर में ही देखने को मिला. लोगों ने भी इसको गंभीरता से लेते हुए प्रशासन का साथ दिया और लॉकडाउन को सफल बनाया.
सुविधाओं का घोर अभाव
वाल्मीकिनगर में एक उपस्वास्थ्य केंद्र है, जहां सुविधाओं का घोर अभाव है. ऐसे में यहां से लोगों को बगहा अनुमंडल अस्पताल का ही रूख करना पड़ता है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी हजारों में पहुंच गई है.
जिला प्रशासन बगहा में भी 100 बेड के आइसोलेशन सेंटर शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है. बावजूद इसके वाल्मीकिनगर में कोरोना के दस्तक देने के बाद इस महामारी के दौर में लोग डरे सहमे हैं.