बेतिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को एनएच-727 पर एक अनियंत्रित कार पुल से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद वहां इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले गई. जहां एक घायल की हालत नाजुक होने के कारण उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इलाके के लोगों ने दी पुलिस को सूचना
सोमवार को मोतिहारी से बेतिया आ रही एक कार मछली लोक के पास एनएच-727 पर अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसराईन निवासी चेतन कुमार तिवारी और उनके तीन साथी बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद वहां जुटे लोगों ने पुलिस को फोन कर हादसे की सूचना दी.
तीन घायलों का इलाज जारी
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले गई. जहां चेतन कुमार तिवारी की हालत नाजुक होने के कारण उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, तीन घायलों का इलाज जारी है.