बगहा: पिपरासी प्रखंड स्थित बहरिस्थान गांव निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग की गेंहू काटने के दौरान सर्पदंश से मौत हो गई. किसान के मरने की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर बहन की शादी के लिए दूसरे राज्य में कमाने गया घर का इकलौता बेटा लॉकडाउन के कारण बाहर ही फंसा है.
सरपंच चंद्रशेखर चौहान ने बताया कि मृतक जगदीश राम शनिवार को दियारा में गेहूं की फसल काट रहे थे. इसी दौरान गेंहू में ही छिपे एक जहरीले सांप ने किसान को डंस लिया. वहीं, इलाज के लिए बुजुर्ग को फौरन यूपी के कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से इलाज के बाद रविवार को किसान को घर भेज दिया गया. बताया जाता है कि इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटा किसान रात में खाना खाकर सो गया. लेकिन सुबह घर के लोगों ने देखा तो उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बेटा लॉकडाउन में फंसा
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का इकलौता कमाने वाला बेटा भी घर पर नही है. 24 वर्षीय भुवनेश्वर राम अपनी बहन की शादी के लिए एक साल पहले लुधियाना कमाने गया हुआ था. परिजनों ने बताया कि 27 जून को उसकी बहन रीना कुमारी की शादी होने वाली है और वह शादी के मौके पर ही घर आने वाला था.