ETV Bharat / state

बेतिया: घर से भागे प्रेमी-जोड़े... तो BJP विधायक ने मस्जिद में करवाया निकाह - etv news

घर वालों के विरोध के चलते लड़का और लड़की बेतिया से फरार हो जाते हैं. 10 दिन बाद दोनों ने स्थानीय बीजेपी विधायक (BJP MLA Vinay Bihari) को अपनी दास्तां सुनाई. उन्होंने पंचायत बुलाई लेकिन लड़के के घर वाले उनकी शादी के लिए रजामंद नहीं थे... आगे पढ़ें-

बेतिया
बीजेपी विधायक ने प्रेमी जोड़े का मस्जिद में कराया निकाह
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 5:23 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने यहां एक स्थानीय मस्जिद में एक मुस्लिम जोड़े को निकाह कराने में मदद की (Lover Couple Married In the Mosque) है. बेतिया में लौरिया निर्वाचन क्षेत्र के विधायक विनय बिहारी ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर जोड़े, खासकर दुल्हन के भविष्य को सुरक्षित करने में उनकी मदद की.

ये भी पढ़ें- प्यार हुआ तो जीनत बन गई ज्योति, परिवार से बगावत कर लिए सात फेरे

दंपति की पहचान सहबुन खातून (दुल्हन) और मुस्तफा अंसारी (दूल्हे) के रूप में हुई, जो लौरिया निर्वाचन क्षेत्र के योगपट्टी ब्लॉक के अंतर्गत पचमावा गांव के मूल निवासी हैं. परिजनों के विरोध का सामना करने पर करीब 10 दिन पहले दोनों एक-दूसरे के साथ भाग गए.

शनिवार को ग्रामीणों ने दंपति को पकड़ लिया. मामला स्थानीय विधायक विनय बिहारी तक पहुंचा और ग्रामीणों ने इस मामले में पंचायत बुलाने की मांग की. गांव वालों की मांग के अनुसार, रविवार को एक पंचायत आयोजित की गई. विधायक विनय बिहारी ने कहा कि, लड़की लड़के के साथ भाग गई थी और उसके साथ 10 दिनों तक रही, कोई और उससे शादी नहीं करेगा. इसे ध्यान में रखते हुए, पंचायत ने सर्वसम्मति से उनकी शादी करवाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- सैनिटरी नैपकिन घोटाले पर बोले सारण जिलाधिकारी- 'नहीं बख्शे जाएंगे दोषी'

लड़के ने कहा, हमने दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों को सूचित किया. दुल्हन के परिवार ने सहमति व्यक्त की, लेकिन लड़के का पक्ष नहीं माना. सोमवार को एक स्थानीय मस्जिद में 'निकाह' किया गया. शादी समारोह में विनय बिहारी, पंचायत सदस्य, दुल्हन के परिवार और गांव के लोग मस्जिद में मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने यहां एक स्थानीय मस्जिद में एक मुस्लिम जोड़े को निकाह कराने में मदद की (Lover Couple Married In the Mosque) है. बेतिया में लौरिया निर्वाचन क्षेत्र के विधायक विनय बिहारी ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर जोड़े, खासकर दुल्हन के भविष्य को सुरक्षित करने में उनकी मदद की.

ये भी पढ़ें- प्यार हुआ तो जीनत बन गई ज्योति, परिवार से बगावत कर लिए सात फेरे

दंपति की पहचान सहबुन खातून (दुल्हन) और मुस्तफा अंसारी (दूल्हे) के रूप में हुई, जो लौरिया निर्वाचन क्षेत्र के योगपट्टी ब्लॉक के अंतर्गत पचमावा गांव के मूल निवासी हैं. परिजनों के विरोध का सामना करने पर करीब 10 दिन पहले दोनों एक-दूसरे के साथ भाग गए.

शनिवार को ग्रामीणों ने दंपति को पकड़ लिया. मामला स्थानीय विधायक विनय बिहारी तक पहुंचा और ग्रामीणों ने इस मामले में पंचायत बुलाने की मांग की. गांव वालों की मांग के अनुसार, रविवार को एक पंचायत आयोजित की गई. विधायक विनय बिहारी ने कहा कि, लड़की लड़के के साथ भाग गई थी और उसके साथ 10 दिनों तक रही, कोई और उससे शादी नहीं करेगा. इसे ध्यान में रखते हुए, पंचायत ने सर्वसम्मति से उनकी शादी करवाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- सैनिटरी नैपकिन घोटाले पर बोले सारण जिलाधिकारी- 'नहीं बख्शे जाएंगे दोषी'

लड़के ने कहा, हमने दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों को सूचित किया. दुल्हन के परिवार ने सहमति व्यक्त की, लेकिन लड़के का पक्ष नहीं माना. सोमवार को एक स्थानीय मस्जिद में 'निकाह' किया गया. शादी समारोह में विनय बिहारी, पंचायत सदस्य, दुल्हन के परिवार और गांव के लोग मस्जिद में मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 25, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.