बेतिया: कहते हैं ना मियां-बीबी राजी तो क्या करेगा काजी. जी हां ऐसे ही मामला बेतिया में देखने को मिला है. घरवालों ने एक लड़का लड़की की शादी (Lover Couple In Bettiah) तय की थी जिसके बाद दोनों घंटों फोन पर बात करते थे. दोनों के बीच बातों का सिलसिला ऐसे चला कि प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे और जल्द से जल्द शादी कर लेना चाहते थे. लेकिन घर वाले बिना दहजे के लिए शादी करने को तैयारी नहीं थे. ऐसे में लडके ने लड़की के साथ ईदगाह में जाकर शादी रचा ली. मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लौकरिया पंचायत में दहेज के कारण शादी टूटता देख प्रेमी युगल ने समाज के लोगों के सहयोग से शादी रचा ली.
ये भी पढ़ें- 'पापा मेरे पति की जान लेना चाहते हैं.. बचा लीजिए', लव-मैरिज करने वाली लड़की की पुलिस से गुहार
प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी : नौतन थाना क्षेत्र के बनहौरा निवासी मरजीना खातून पिता निजामुद्दीन अंसारी के पुत्री की शादी बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया पंचायत निवासी बाबू जान मियां के पुत्र नशरुलाह आलम के साथ तय हुआ था. लड़का पक्ष के लोगों के द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी. जिसके बाद लड़का लड़की को लगा कि उनकी शादी अब टूट जाएगी. तब जाकर उन्होंने घर वालों के खिलाफ जाकर ईदगाह में निकाह कर लिया.
दहेज के कारण शादी नहीं हो रही थी : दरअसल शादी तय होते ही लड़की और लड़का फोन पर बातें भी करते आ रहे थे. लेकिन दहेज को लेकर लड़का और लड़की शादी टूटता देखे तो पहले उन्होंने अपने परिजनों से बात की और फिर बात नहीं बनी तो मामला थाना तक पहुंचा. जिसके बाद पंचायत के सरपंच व समाज के लोगों के सहयोग से बैरिया प्रखंड के बगही रतनपुर पंचायत के लमोईया टोला स्थित ईदगाह में दोनों का निकाह करा दिया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.