प. चंपारण (बेतिया) : बिहार में बैंक लूट की वारदात (Bank Loot In Bihar) हुई है. बेतिया के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में घुसकर चार हथियारबंद बदमाशों ने 3 लाख 80 हजार रुपये की लूट (Loot In Bettiah Gramin Bank) की है. इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने बैंक के सभी कर्मी व ग्राहकों को लगभग 5 मिनट तक बंधक बनाए रखा और बैंक में लूट की घटना को अंजाम देते रहे. सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
ये भी पढ़ें - सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश
बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर बैंक लूट : घटना नगर थाना क्षेत्र बस स्टैंड के पास स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की है. जहां दिनदहाड़े लगभग पौने 12 बजे दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाश बैंक में घुसे और उत्पात मचाया. बैंक में रखे पूरे कैश को लेकर हथियारबंद बदमाश रफूचक्कर हो गए. यही नहीं ग्राहकों के पास जितने मोबाइल फोन और पॉकेट में पैसे थे उसे भी छीन लिए. लगभग 5 मिनट तक बैंक में मौजूद सभी कर्मी व ग्राहक सहमे नजर आए.
''सुबह हमलोग बैंक में पैसा जमा करने आए थे. काउंटर के पास पहुंचे ही थे कि 4 लोग अंदर घुस गए. पहले एक आदमी बंदूक लेकर काउंटर में घुस गया. फिर तीन बदमाश घुसा. हमलोग बैंक में 4 कस्टमर थे. हमलोगों को बैठा दिया. बैठकर बोला तुमलोग चुप रहो, तुमलोगों को कुछ नहीं होगा. मेरे पास से मोबाइल और पैसा छीन लिया.''- सद्दाम, ग्राहक
''बैंक में डेली रूटीन का काम चल रहा था. 11.40 बजे 4 लोग हेलमेट लगाकर , मुंह ढंककर अंदर आए. आते ही मुझपर बंदूक तान दी. उसने कहा जैसा बोलता हूं वैसा करो नहीं तो गोली मार दूंगा. फिर अंदर आया, कैश काउंटर गया और लूट की. स्टाफ को धमकाया कोई होशियारी की तो गोली मार दूंगा. हमलोगों और कस्टमर का मोबाइल ले लिया. फिर चारो चले गए. 3 लाख 76 हजार की लूट हुई है. 5 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम दिया.''- इशान सिंह, बैंक मैनेजर
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस : बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है और जांच में जुट गई है. वैसे जिस तरह से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर बैंक लूट की घटना हुई है लोग सहमे नजर आ रहे हैं.