बेतिया: शिकारपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर तीन बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर जदयू नेता की बाइक छीन ली. साथ ही जदयू नेता के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये.
"हाथ और सिर पर कट्टा के बट से प्रहार कर घायल कर दिया गया. जिसका उपचार मैंने अस्पताल में करवाया है"- दिवाकर सिंह, पीड़ित
"सूचना मिली है, जांच की जा रही है. धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया गया है"- शिकारपुर पुलिस
ये भी पढ़ें: बिहार में आज से खुल गए छठी से 8वीं तक के स्कूल, फटाफट जान लीजिए गाइडलाइन
ओवरब्रिज पर कट्टा दिखाकर मारपीट
बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन अपराधियों ने ओवरब्रिज पर कट्टा दिखाकर मारपीट की. घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है. ब्लॉक रोड निवासी दिवाकर प्रसाद अपने घर से बाइक पर सवार होकर चीनी मिल में ड्यूटी करने जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.