बेतिया: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की सभा पर रोक लगा दी गई है, बेतिया के हवाई अड्डा मैदान में ये आम सभा होनी थी. जिला प्रशासन ने कन्हैया की सभा को अनुमति नहीं दी. सरस्वती पूजा और विधि व्यवस्था को लेकर रोक लगाई गई है.
बिहार में बनाया संयुक्त मोर्चा
बुधवार को सीएए के खिलाफ अपनी पार्टी के भारत बंद को समर्थन देने के लिए कन्हैया पटना पहुंचे थे. उन्होंने बिहार में एक संयुक्त मोर्चा बनाया है. इसके तहत अब कन्हैया बिहार के लोगों को सीएए, एनपीआर और एनआरसी की मुद्दे को लेकर एकजुट करने में लगे हैं.
बेतिया जिला प्रशासन ने नहीं दी मंजूरी
कन्हैया ने बुधवार को पटना के गांधी मैदान में 'देश बचाओ नागरिकता बचाओ' यात्रा की भी शुरुआत की है. इस यात्रा की शुरुआत गुरुवार को मोतिहारी के बापू धाम से होनी है. हालांकि सरस्वती पूजा को देखते हुए बेतिया जिला प्रशासन ने उनकी आम सभा को मंजूरी नहीं दी.