ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: इंटर में रजिस्ट्रेशन के नाम पर छात्रों से की जा रही है अवैध वसूली

प्रधानाचार्य हीरालाल यादव समेत अन्य शिक्षक और कर्मी मिलकर छात्रों से जबरन अवैध वसूली करते हैं. वहीं इंटर के नये छात्रों के सामने फॉर्म भरने और अंतिम साल की परीक्षा में शामिल होने की मजबूरी है. जिसके चलते छात्र शिक्षकों और कर्मियों को मुंह मांगे पैसे देते हैं.

पश्चिमी चंपारण
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:56 AM IST

पश्चिमी चंपारण: जिले के बगहा प्रखंड के श्री हरिहर 10+2 उच्च विद्यालय में छात्रों से इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन के लिए घूस लिए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि, स्कूल के शिक्षक इस बात से इनकार कर रहे हैं.

west champaran
श्री हरिहर उच्च विद्यालय 10+2

इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों से अवैध वसूली
मामला बगहा-1 प्रखंड के चौतरवा पतिलार के श्री हरिहर उच्च विद्यालय 10+2 का है. जहां इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन कराने आए छात्रों से अवैध वसूली की जाती है. बीएसईबी की ओर से निर्धारित शुल्क 3 सौ 70 रुपये के बदले छात्रों से कार्यालय खर्च, सरस्वती पूजा चंदा समेत ऑनलाइन के नाम पर 600 से 650 रुपये प्रति छात्र वसूले जाते हैं.

west champaran
बच्चे देते हैं मजबूरन पैसा

स्कूल के कर्मियों ने बात करने से किया मना
बताया जाता है कि प्रधानाचार्य हीरालाल यादव समेत अन्य शिक्षक और कर्मी मिलकर छात्रों से जबरन अवैध वसूली करते हैं. वहीं, इंटर के नये छात्रों के सामने फॉर्म भरने और अंतिम साल की परीक्षा में शामिल होने की मजबूरी है. जिसके चलते छात्र शिक्षकों और कर्मियों को मुंह मांगे पैसे देते हैं. छात्रों से जबरन वसूली में जुटे कर्मी से जब पूछा गया तो कर्मियों ने बात करने से इनकार कर दिया.

पंजीयन फार्म के लिए छात्रों से की जाती है अवैध वसूली

ये भी पढ़ें- भागलपुर: इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

हेड मास्टर की खुली पोल
इस संबंध में जब इंटर कॉलेज के प्रधान शिक्षक हीरालाल यादव से बात करने की कोशिश की गई तो पहले तो हेड मास्टर साहब नारज हो गये, लेकिन फिर उन्होंने पैसे के वसूले जाने का कारण बताया. इस मामले की शिकायत और सूचना प्रभारी बीईओ एफएन पाठक को दे दी गई है. बीईओ ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.

पश्चिमी चंपारण: जिले के बगहा प्रखंड के श्री हरिहर 10+2 उच्च विद्यालय में छात्रों से इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन के लिए घूस लिए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि, स्कूल के शिक्षक इस बात से इनकार कर रहे हैं.

west champaran
श्री हरिहर उच्च विद्यालय 10+2

इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों से अवैध वसूली
मामला बगहा-1 प्रखंड के चौतरवा पतिलार के श्री हरिहर उच्च विद्यालय 10+2 का है. जहां इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन कराने आए छात्रों से अवैध वसूली की जाती है. बीएसईबी की ओर से निर्धारित शुल्क 3 सौ 70 रुपये के बदले छात्रों से कार्यालय खर्च, सरस्वती पूजा चंदा समेत ऑनलाइन के नाम पर 600 से 650 रुपये प्रति छात्र वसूले जाते हैं.

west champaran
बच्चे देते हैं मजबूरन पैसा

स्कूल के कर्मियों ने बात करने से किया मना
बताया जाता है कि प्रधानाचार्य हीरालाल यादव समेत अन्य शिक्षक और कर्मी मिलकर छात्रों से जबरन अवैध वसूली करते हैं. वहीं, इंटर के नये छात्रों के सामने फॉर्म भरने और अंतिम साल की परीक्षा में शामिल होने की मजबूरी है. जिसके चलते छात्र शिक्षकों और कर्मियों को मुंह मांगे पैसे देते हैं. छात्रों से जबरन वसूली में जुटे कर्मी से जब पूछा गया तो कर्मियों ने बात करने से इनकार कर दिया.

पंजीयन फार्म के लिए छात्रों से की जाती है अवैध वसूली

ये भी पढ़ें- भागलपुर: इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

हेड मास्टर की खुली पोल
इस संबंध में जब इंटर कॉलेज के प्रधान शिक्षक हीरालाल यादव से बात करने की कोशिश की गई तो पहले तो हेड मास्टर साहब नारज हो गये, लेकिन फिर उन्होंने पैसे के वसूले जाने का कारण बताया. इस मामले की शिकायत और सूचना प्रभारी बीईओ एफएन पाठक को दे दी गई है. बीईओ ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.

Intro:कहते हैं शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं लेकिन जब खुद प्रधान शिक्षक ही लूट खसोट में शामिल हो जाएं तो क्या कहना?
बगहा स्थित विद्या के मंदिर में शिक्षक छात्रों से जबरन अवैध वसूली में जुटे हैं । दरअसल विद्यालय के शिक्षक इंटर में पंजीयन के नाम पर छात्रों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं ।

Body:पूरा मामला बगहा एक प्रखंड के चौतरवा पतिलार स्थित श्री हरिहर उच्च विद्यालय 10+2 का है जहां इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन कराने आए छात्रों से अवैध वसूली कर बीएसईबी द्वारा निर्धारित शुल्क 370 रुपए के बदले छात्रों से कार्यालय ख़र्च, सरस्वती पूजा चंदा समेत ऑनलाइन के नाम पर 600 से 650 रुपए प्रति छात्र वसूले जा रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य हीरालाल यादव समेत अन्य शिक्षक और कर्मी मिलकर छात्रों से जबरन अवैध वसूली कर रहे हैं इंटर के सेंट अप छात्रों के सामने फॉर्म भरने और अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने की मजबूरी है जिसके चलते छात्र शिक्षकों और कर्मियों द्वारा मुंह मांगे पैसे भर रहे हैं ।छात्रों से जबरन वसूली में जुटे कर्मी से जब पूछा गया तो कर्मी कैमरा देखकर भाग खड़ा हुआ । वही इस सम्बन्ध में जब इंटर कॉलेज के प्रधान शिक्षक हीरालाल यादव से बात करने की कोशिश की गई तो पहले तो हेड मास्टर साहब तिलमिलाते दिखे लेकिन फ़िर कैमरे को बन्द कर बात करने की बात कही।
प्रिंसिपल साहब का कहना है कि 370 रुपए निर्धारित शुल्क की जगह 650 रुपए में कार्यालय शुल्क, ऑनलाइन फ़ी समेत 100 एक्स्ट्रा लिया जा रहा क्योंकि ये छात्र पंजीयन फॉर्म भरने के बाद फ़िर पुनः वापस इस विद्यालय में कहां आने वाले हैं इसी लिए ये अग्रिम राशि वसूल कराया जा रहा है ।
बाइट इंटर छात्र- छात्रा
बाइट हीरालाल यादव, प्रधानाचार्य, श्री हरिहर उच्च विद्यालय 10+2 चौतरवा पतिलार, बगहा पश्चिम चंपारण
Conclusion:आपको बताएं की मामले कि शिक़ायत और सूचना प्रभारी BEO एफ एन पाठक को दे दी गई है चुकीं बगहा एक प्रखंड के BEO का तबादला हो गया है इस लिए यह प्रखंड बगहा दो प्रखंड के BEO के प्रभार में चल रहा है। अब प्रभारी पदाधिकारी बगहा दो कैमेरा पर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि इसकी जांच और कार्रवाई की फ़ोन पर भरोसा दे रहे हैं। अब देखना होगा कि छात्रों से शिक्षकों द्वारा अवैध वसूली मामले में विभाग कब तक और किस हद तक कार्रवाई करता भी है या नहीं ...!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.