बेतिया: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्कर सक्रिय है. हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से कार्रवाई भी होती है. लेकिन ये शराब तस्कर बेखौफ रहते हैं. इसी कड़ी में जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 280 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. वहीं, शराब कारोबारी की पहचान चनपटिया के गांधीनगर वार्ड नंबर 6 निवासी अनिल जायसवाल के बेटे दीपक जायसवाल के रूप में हुई है. हालांकि मुख्य शराब कारोबारी फरार हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
गौशाला से 273 बोतल शराब बरामद
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसी सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस गई तो कारोबारी के पास से 7 बोतल शराब बरामद की गई. उसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसके निशानदेही पर और 273 शराब की बोतल गौशाला से बरामद की गई. वहीं, इस छापेमारी में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एएसआई दीपनारायण प्रसाद और विजय कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल हुए.