पश्चिमी चंपारण(बेतिया): मझौलिया के भानाचक मुसहर टोला वार्ड-13 में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया. जिसमें पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस जवानों ने इतना कुछ होने के बाद भी हिम्मत से काम लिया और सख्ती करते हुए गांव से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन बाइक, एक साइकिल, 45 लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण को भी पुलिस ने जब्त किया है.
छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मझौलिया के मुसहर टोला में बड़े पैमाने पर शराब बनाने का धंधा हो रहा है. जिसके बाद मंझौलिया व आसपास के थानों की पुलिस गांव में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस टीम को देख अधिकतर शराब तस्कर गांव छोड़कर फरार हो गए. वहीं, एक दिशा से पुलिस कार्रवाई कर रही थी, तब-तक दूसरे दिशा की ओर से कुछ लोगों पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
पढ़े: 30 फीसदी तक हवाई सेवा महंगी होने पर बोले यात्री-घरेलू बजट पर पड़ा बड़ा असर
एसडीपीओ ने दी जानकारी
इस घटना के संबंध में एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि शराब बनाने की सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गई है. इस दौरान मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब और शराब बनाने का उपकरण जब्त किया गया है. एसडीपीओ ने किसी प्रकार के हमले से इनकार किया है.