बगहाः बिहार के बगहा वाल्मिकी टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के भालू थापा के नजदीक बीसैईया नाला में एक तेंदुए का शव (Leopard dead body found in VTR Bagaha) मिला. वन विभाग की ओर से आशंका जताई जा रही है कि बाघ के हमले में तेंदुए की मौत हुई है. फिर भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़ेंः बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के पास दिखा विशालकाय अजगर, देखें वीडियो
छानबीन में जुटे वनकर्मीः तेंदुआ का शव रविवार को जंगल में गए ग्रामीणों ने देखा और फिर इसकी सूचना शाम को वनकर्मियों को दी. जिसके बाद सोमवार की सुबह वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले के छानबीन में जुटे. इस बारे में पूछे जाने पर वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामनी के ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है. अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. तेंदुए की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी. यह तय नहीं हो पाया है कि तेंदुआ व्यस्क है या शावक.
"तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम और बेसरा की जांच के बाद ही तेंदुआ की मौत के कारणों का वास्तविक खुलासा हो पाएगा. यह तय नहीं हो पाया है कि तेंदुआ व्यस्क है या शावक. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता"- डॉ नेशामनी, क्षेत्र निदेशक
बाघ के हमले में तेंदुए की मौत की आशंकाः अमूमन VTR वन क्षेत्र में बाघ के द्वारा किसी जानवर के शिकार किए जाने के बाद बाघ उसे बासी होने के लिए छोड़ देता है और 24 घंटे के बाद ही फिर उसे भोजन के रूप में खाता है. इस दरमियान जंगल में विचरण करने वाले तेंदुए उस शिकार को खाने का प्रयास करते हैं. बाघ जो कि अपने शिकार के नजदीक ही डेरा डाले रहता है. ऐसे में बाघ तेंदुए पर हमला कर देता है, जिसमें अक्सर तेंदुए की मौत हो जाती है. लिहाजा आशंका ऐसी भी जताई जा रही है की बाघ के हमले में ही तेंदुआ की मौत हुई होगी.
यह भी पढ़ें: VIDEO: रिहायशी इलाके में घुसा जंगली भैंसा, बाइक के पहिए में घुसा दिया सींग..वीडियो में देखें आगे क्या हुआ?