ETV Bharat / state

बगहा: मछली पकड़ने के दौरान अचानक पहुंचा किंग कोबरा, लोगों ने भागकर बचाई जान - बगहा में मिला सांप

बगहा में कुछ युवक मछली मार रहे थे. इसी दौरान अचानक किंग कोबरा फन लहराते हुए सामने आ गया. जिसके बाद लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई.

bagha
किंग कोबरा
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:50 PM IST

बगहा: संतपुर-सोहरिया पंचायत अंतर्गत दरुआबारी गांव के पास दोन नहर में मछली मार रहे युवकों के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई. बता दें नहर के पास अचानक एक विशालकाय किंग कोबरा फन को हवा में लहराता हुआ उनके सामने आ गया. इस दौरान मछुआरों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई.

मछली मारने गए थे ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार बगहा- दो के संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी गांव के सामने दोन नहर में तिरहुत नहर मेन कैनाल से पानी रोका गया था. जिससे नहर के पेटी में पानी जमा हो गया. वहीं ग्रामीण मछली मारने गए थे. इस बात की जानकारी समाजसेवी रमेश महतो ने दी है.

क्या कहते हैं समाजसेवी
समाजसेवी ने बताया कि नहर के किनारे बसे गांव के ग्रामीण इस जमे पानी के गड्ढे में अक्सर मछली मारते हैं. इसी दौरान मंगलवार को भी मछली मारने के लिए इकट्ठा हुए थे. सभी लोग मछली पकड़ने की होड़ में मगन थे. तभी पास के वीटीआर के जंगल से एक किंग कोबरा लोगों के सामने आ धमका.


बारिश में अक्सर निकलते हैं सांप
टाइगर रिजर्व का यह इलाका किंग कोबरा का अभयारण्य के तौर पर भी माना जाता है. जहां गाहे-बगाहे लोगों का किंग कोबरा से आमना-सामना होता रहता है. वैसे भी वन क्षेत्र में बारिश का पानी लगने के बाद सांप और अन्य वन्य जीव रिहायशी इलाकों का आए दिन रुख करते रहते हैं.

बगहा: संतपुर-सोहरिया पंचायत अंतर्गत दरुआबारी गांव के पास दोन नहर में मछली मार रहे युवकों के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई. बता दें नहर के पास अचानक एक विशालकाय किंग कोबरा फन को हवा में लहराता हुआ उनके सामने आ गया. इस दौरान मछुआरों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई.

मछली मारने गए थे ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार बगहा- दो के संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी गांव के सामने दोन नहर में तिरहुत नहर मेन कैनाल से पानी रोका गया था. जिससे नहर के पेटी में पानी जमा हो गया. वहीं ग्रामीण मछली मारने गए थे. इस बात की जानकारी समाजसेवी रमेश महतो ने दी है.

क्या कहते हैं समाजसेवी
समाजसेवी ने बताया कि नहर के किनारे बसे गांव के ग्रामीण इस जमे पानी के गड्ढे में अक्सर मछली मारते हैं. इसी दौरान मंगलवार को भी मछली मारने के लिए इकट्ठा हुए थे. सभी लोग मछली पकड़ने की होड़ में मगन थे. तभी पास के वीटीआर के जंगल से एक किंग कोबरा लोगों के सामने आ धमका.


बारिश में अक्सर निकलते हैं सांप
टाइगर रिजर्व का यह इलाका किंग कोबरा का अभयारण्य के तौर पर भी माना जाता है. जहां गाहे-बगाहे लोगों का किंग कोबरा से आमना-सामना होता रहता है. वैसे भी वन क्षेत्र में बारिश का पानी लगने के बाद सांप और अन्य वन्य जीव रिहायशी इलाकों का आए दिन रुख करते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.