ETV Bharat / state

Kidnapping In Bagaha: फिरौती के लिए युवक को अगवा किया, बदमाशों ने अपहृत के खाते में मांगी 5 लाख की रकम - Bagaha News

बगहा में अपहरण का मामला सामने आया है. जहां एटीएम से पैसा निकालने गये एक युवक का अपहरण कर लिया गया. अपहृत के मोबाइल से परिजनों को मैजेस कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. पुलिस केस दर्ज कर छापेमारी कर कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में युवक का अपहरण
बगहा में युवक का अपहरण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 9:11 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में युवक का अपहरण कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, युवक एटीएम से पैसा निकालने गया था. तभी युवक का अपहरण कर लिया गया. अपहरण की बात उस समय सामने आई जब अपहृत युवक के मोबाइल से पांच लाख रुपये की फिरौती का मैसेज उसके भाई के फोन पर आया. फिरौती के लिए मैसेज आने के बाद अपहृत की मां ने इसकी सूचना धनहा थाना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बगहा में शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी और उसकी मां फरार

बगहा में फिरौती के लिए युवक का अपहरण: घटना के संबंध में बताया जाता हे कि धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा बजकरैया गांव के अपहृत संदीप खटीक की माता इसरावती देवी ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि उसका 18 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार सोमवार की सुबह 10 बजे अपने घर से इलाज कराने व एटीएम से पैसा निकालने के लिए यूपी के पडरौना गया था, लेकिन जब शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो घर वाले चिंतित हो गये.

भाई के मोबाइल पर आया फिरौती का मैसेज: संदीप खटीक की मां ने उसे फोन की, लेकिन उसका मोबाइल बंद था. हैरत की बात यह कि कुछ देर बाद संदीप के ही नंबर से उसके भाई के मोबाइल पर मैसेज आया. जिस मैसेज में लिखा था कि 5 लाख रुपए फिरौती संदीप के खाते में ही भेजने की मांग की. जिसके बाद संदीप की माता व घर वाले चिंतित हो गए. लिहाजा थाना पहुंचकर पुलिस को लिखित आवेदन दिया.

पुलिस कर रही छापेमारी: अपहृत संदीप के परिजनों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पडरौना कोतवाली में भी इस मामले को लेकर आवेदन दिया गया है. वहीं खुद SDPO कुमार देवेन्द्र के नेतृत्व में SP ने एसआईटी गठित कर छापेमारी तेज कर दी है.

"अपहृत की मां इसरावती देवी ने आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की बिंदुवार जांच की जा रही है. शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. बता दें कि धनहा पुलिस इसे फिलहाल फिरौती के लिए अपहरण मानकर अनुसंधान और छापेमारी कर रही है, लेकिन परिजन इधर-उधर बयान बदल रहे हैं. जिससे मामला संदिग्ध व नाटकीय ढंग से अपहरण का प्रतीत हो रहा है." - नवल किशोर सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, धनहा

ये भी पढ़ें: बगहा: पैसों के लालच में फुफेरे भाई ने ही किया नाबालिग का अपहरण

ये भी पढ़ें: बगहा से अपहरण हुआ बच्चा यूपी से बरामद, नशा सुंघाकर किया गया था अगवा

बगहा: बिहार के बगहा में युवक का अपहरण कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, युवक एटीएम से पैसा निकालने गया था. तभी युवक का अपहरण कर लिया गया. अपहरण की बात उस समय सामने आई जब अपहृत युवक के मोबाइल से पांच लाख रुपये की फिरौती का मैसेज उसके भाई के फोन पर आया. फिरौती के लिए मैसेज आने के बाद अपहृत की मां ने इसकी सूचना धनहा थाना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बगहा में शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी और उसकी मां फरार

बगहा में फिरौती के लिए युवक का अपहरण: घटना के संबंध में बताया जाता हे कि धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा बजकरैया गांव के अपहृत संदीप खटीक की माता इसरावती देवी ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि उसका 18 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार सोमवार की सुबह 10 बजे अपने घर से इलाज कराने व एटीएम से पैसा निकालने के लिए यूपी के पडरौना गया था, लेकिन जब शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो घर वाले चिंतित हो गये.

भाई के मोबाइल पर आया फिरौती का मैसेज: संदीप खटीक की मां ने उसे फोन की, लेकिन उसका मोबाइल बंद था. हैरत की बात यह कि कुछ देर बाद संदीप के ही नंबर से उसके भाई के मोबाइल पर मैसेज आया. जिस मैसेज में लिखा था कि 5 लाख रुपए फिरौती संदीप के खाते में ही भेजने की मांग की. जिसके बाद संदीप की माता व घर वाले चिंतित हो गए. लिहाजा थाना पहुंचकर पुलिस को लिखित आवेदन दिया.

पुलिस कर रही छापेमारी: अपहृत संदीप के परिजनों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पडरौना कोतवाली में भी इस मामले को लेकर आवेदन दिया गया है. वहीं खुद SDPO कुमार देवेन्द्र के नेतृत्व में SP ने एसआईटी गठित कर छापेमारी तेज कर दी है.

"अपहृत की मां इसरावती देवी ने आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की बिंदुवार जांच की जा रही है. शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. बता दें कि धनहा पुलिस इसे फिलहाल फिरौती के लिए अपहरण मानकर अनुसंधान और छापेमारी कर रही है, लेकिन परिजन इधर-उधर बयान बदल रहे हैं. जिससे मामला संदिग्ध व नाटकीय ढंग से अपहरण का प्रतीत हो रहा है." - नवल किशोर सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, धनहा

ये भी पढ़ें: बगहा: पैसों के लालच में फुफेरे भाई ने ही किया नाबालिग का अपहरण

ये भी पढ़ें: बगहा से अपहरण हुआ बच्चा यूपी से बरामद, नशा सुंघाकर किया गया था अगवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.